________________
Re
और सामाजिक कानूनो एवं नियमोंसे स्वतंत्र रहना इच्छने बालों पर प्रतिवर्ष धारासभाकी बैठकोमें नये नये कानूनों के ढगले डाले जाते है । और गुलामीके भावि कारागृहे उत्पन्न होते है । वो भी इस जमानेका हि विलास है ।
शहर के आलीशान मंजिलोंकी खोलीओं में सिकुडकर -पडा रहनेका भी आरोग्यशास्त्र इस जमाने की ही भेट है । लेकीन आज यह बात ख्याल में नहि आवेगी । बन्धुओ ! अपना भला किसीमें है ? वो शोचो, और परमज्ञानीयों के पवित्र सुमार्ग में स्थिर रहकर अपना भला प्राप्त करो। ]
५८ पानी - इस कलिकालमें बडे बडे केइ शहरोंमें, स्टेशनोंपे पानीके नळ - मशीन - बडी बडी टांकीआं वगैरह बहुत वन गये है । जीसे मुसाफरी वख्त, और हवा लेनेको फीरते वख्त, अगर रास्तेपें कहीं भी प्यास लग जाय, उसी वख्त बीना छाना पानी पीया जाता है । वो बील्कुल अनाचरणीय है । बीना छाना हुआ पानी शास्त्रकारोंने दारु मुताबीक फरमाया है । इसलिए पानीमें मजबूत जाडे कपडेसें बराबर छानके काममें लेना । और पानीके बरतनमें जुठा ग्लास - जीनकी मुंहकी लाळ लगी हो, वैसे बरतन डुबानेसें असंख्य समुर्छिम जीवों पैदा होतें है । ऐसा न बनने पावे इसीलीए एक अलायदा लोटा लेके उनके गलेमें मजबूत लोखंडका जाडा तार लगाके तैयार रखना। जीस वख्त पानी लेनेकी जरुर पड़े उसी बख्त
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org