________________
९३
लेकीन दूसरी औरसे ऐसे प्रजा के आरोग्य के नाश के बहुत तत्त्वों यह जमाने में खुबी से प्रचलित कीया है । उनके पर कोइका ध्यान नहि जाता है । जुटी बूम और खर्च चल रहा है । यह भी जमाने की बलीहारी है ] फिर जो लोग घी गरम करके बेचते है वो केई सात आठ या दो चार दिनका मक्खन एकट्ठा करके, गरम करते हैं, वो अभक्ष्य गीना जाता है । उनके वास्ते जीन्हो के घरपे गाय भैंस हो तो वो हि ज सच्चा उपयोग रख सकते है । थोडी छांछ के साथ या छांछ से अलग करते व ताबडतोब मक्खन चूले पर रख देना चाहिए | [ अपने घरपे इसरीति से तैयार कीया हुआ घी आग्रहपूर्वक वापरने वाले भी है । बहार गांव जाना पड़े तो भी यह घी साथमें ले जा कर उनका ही उपयोग करते है. नहि तो बीना वीसे चला लेवे | ऐसा कीतने ही श्रावक कुटुंब आज भी देखने में आते है ] परंतु कोइ श्रावक अपने घर अंतमुहूर्त्त से ज्यादा या कलाकों के कलाक वासी मक्खन न रक्खे [अन्तमुहूर्त्त - जघन्य नव समय से लगा के दो घडी में कुछ कम काल उनको अन्तर्मुहूर्त्त कहा है ] एक आंखका पलकारा लगा दे उतने वख्त में असंख्य समय हो जाता है ] उसी ही से मक्खन की बाबत में बहुत उपयोग रखना उचित है ।
अपने प्रमाद में अहाहा ! असंख्य जीवोंका नाश होता है । हे बन्धुओं ! श्री जिनसासन में हम लोग ऐसा अत्युत्तम
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org