________________
९२
ही क्या ? लेकीन जहां से गौचरें खेडे गये और डबा दंडका कायदा शुरु हुआ, व्हांसे दुधवाले जानवरोंका पालनेवालेकी मुश्केलीकी शुरुआत हुई.
उनमें से अप्रमाणिकता, वैर, विरोध, तुफान, खून खरावी होती है । और उनका बच्चोंको फरजीयात स्कूलके केलवणी लेनेकी फरज पडने से, उनको पशु रक्षण का ज्ञान वारसे से आता नहि, और केळवणी पूर्ण ले सके नहि, मानो ऊनका नुकसानका पार न गीना जाय ]
२० घी - कडछा, काळ पूर्ण हो जानेसे, वर्ण, गंध, रस, स्पर्श बदल जाने से अभक्ष्य हो जाता है। वीमें कीर्तनेक दगाखोर लोग चरबीका और बटाटा, रताळ प्रमुख कंदका मीलावट करते हैं । उनका अवश्य उपयोग रखना | बीना परीक्षा हरेक माल लेना नहि । [ वर्तमान में बीलायत से वेजीटेबल ath नामसे बनावटी घी आता है। वो सारे देशमें करीब करीब प्रख्यात हो गया है । और दुध देनेवाले जनावरों को पालने वाले लोगो में भी बहुत प्रचलित हुआ है । वो अच्छे घी के साथ मीला के बड़ी सिफारस से बेचते है | चाहीए जीतनी खात्री करने में आवे तो भी जहां घी की पदास के मुख्य स्थानोंमेंही ऐसी भेलसेल बहुधा होने लग रही है । अब क्या इलाज ? ज्यादा चेतते रहता वोहि । यह जमाने में केळवणी, अखाड़ा और आरोग्य वास्ते धमाल मच रही है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org