SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 101
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नंदी सन्मति के टीकाकार अभयदेव सूरि (विक्रम की ग्यारहवीं शताब्दी) ने तीनों वादों के प्रवक्ताओं के नामों का उल्लेख किया है' क्रमवाद के प्रवक्ता - जिनभद्र । युगपत्वाद के प्रवक्ता - मल्लवादी । अभेदवाद के प्रवक्ता - सिद्धसेन । ७६ क्रमवाद के विषय में हरिभद्र और अभयदेव एकमत हैं। युगपत्वाद और अभेदवाद के बारे में दोनों के मत भिन्न हैं । सिद्धसेन अभेदवाद के प्रवक्ता हैं, यह सन्मति तर्क से स्पष्ट है । उन्हें युगपत्वाद का प्रवक्ता नहीं माना जा सकता। इस स्थिति में युगपत्वाद के प्रवक्ता के रूप में मल्लवादी का नामोल्लेख संगत हो सकता है । उपलब्ध द्वादशार नयचक्र में इस विषय का कोई उल्लेख नहीं है । अभयदेव ने किस ग्रन्थ के आधार पर इसका उल्लेख किया, यह निश्चय पूर्वक नहीं कहा जा सकता । उपाध्याय यशोविजयजी ने तीनों वादों की समीक्षा की है और नय दृष्टि से उनके समन्वय का प्रयत्न किया है । १. सन्मति प्रकरण टीका, Jain Education International पृ. ६०८ २. ज्ञान बिन्दुप्रकरणम्, पृ. ३३-४३ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003616
Book TitleAgam 31 Chulika 01 Nandi Sutra Nandi Terapanth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Acharya, Mahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1997
Total Pages282
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_nandisutra
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy