SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 94
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
[140] The meaning of *svasthan* and *parasthan* in the *Vṛhatkalpasūtra* is this: If in that *upaśraya* there are pictures, statues of men, and songs, dances, plays, etc. of men, then it is *dravya-sāgārika* for the *sādhu*s and *bhāva-sāgārika* for the *sādhvī*s. Similarly, if in that *upaśraya* there are pictures, statues, etc. of women, and their songs, dances, plays, etc., then that *upaśraya* is *bhāva-sāgārika* for men and *dravya-sāgārika* for women. *Sādhu*s and *sādhvī*s are not fit to stay in both these types of (*dravya-sāgārika* and *bhāva-sāgārika*) *upaśraya*s. Although the first sūtra clearly prohibits staying in *dravya* and *bhāva-sāgārika* *upaśraya*s, this is the *utsargamārga*. But if while wandering, *sādhu*s and *sādhvī*s do not find a faultless *upaśraya* free from the above defects, then in such a situation, a *sādhu* or *sādhvī* can stay in a *dravya-sāgārika* *upaśraya*. But they cannot stay in a *bhāva-sāgārika* *upaśraya*, as stated in the *sūtra-caturṣka*. In summary, according to the *utsargamārga*, *sādhu*s and *sādhvī*s should not stay in *dravya* and *bhāva-sāgārika* *upaśraya*s, but according to the *apvādamārga*, they can stay in a *dravya-sāgārika* *upaśraya*. **The rule and prohibition of staying in a *pratibaddha-śayyā*** 30. *No kappāi nigganthāṇam paḍibaddha-sejjāe vatthae* / 31. *Kappāi nigganthīṇam paḍibaddha-sejjāe vatthae* / 30. It is not proper for *nirgrantha*s to stay in a *pratibaddha-śayyā* / 31. It is proper for *nirgranthi*s to stay in a *pratibaddha-śayyā*. **Discussion:** *Pratibaddha* *upaśraya* is of two types: 1. *dravya-pratibaddha*, 2. *bhāva-pratibaddha*. 1. The *upaśraya* where the roof support, i.e., the roof beams, are connected to the house of a householder, is called a *dravya-pratibaddha* *upaśraya*. 2. *Bhāva-pratibaddha* *upaśraya* is of four types: 1. Where the place for urination, etc. of women and *sādhu*s is the same. 2. Where the place for sitting of women and *sādhu*s is the same. 3. Where the form of a woman is easily visible. 4. Where, upon sitting, words related to women's language, ornaments, and sexual intercourse are heard. In a *dravya-pratibaddha* *upaśraya*, the sound of *svādhyāya*, etc. can be a hindrance to the householder, and the sound of the householder's activities can be a hindrance to the *sādhu*. There can also be interference in each other's activities. *Bhāva-pratibaddha* *upaśraya* can be a hindrance to the feelings of restraint and celibacy. Therefore, it is not proper to stay in a *dravya-bhāva-pratibaddha-śayyā*.
Page Text
________________ 140] [वृहत्कल्पसूत्र स्वस्थान और परस्थान का अर्थ यह है कि यदि उस उपाश्रय में पुरुषों के चित्र, मतियां हों और पुरुषों के ही गीत, नृत्य, नाटकादि होते हों तो वह साधुनों के लिए द्रव्य-सागारिक है और साध्वियों के लिए भाव-सागारिक है। इसी प्रकार जिस उपाश्रय में स्त्रियों के चित्र, मूर्ति आदि हों और उनके गीत, नृत्य, नाटकादि होते हों तो वह उपाश्रय पुरुषों के लिए भाव-सागारिक है और स्त्रियों के लिए द्रव्य-सागारिक है। साधु और साध्वियों को इन दोनों ही प्रकार के (द्रव्य-सागारिक और भाव-सागारिक) उपाश्रयों में रहना योग्य नहीं है। यद्यपि प्रथम सूत्र में द्रव्य और भावसागारिक उपाश्रयों में रहने का जो स्पष्ट निषेध किया है वह उत्सर्गमार्ग है, किन्तु विचरते हुए साधु-साध्वियों को उक्त दोष-रहित निर्दोष उपाश्रय ठहरने को न मिले तो ऐसी दशा में द्रव्य-सागारिक उपाश्रय में साधु या साध्वी ठहर सकते हैं। किन्तु भावसागारिक उपाश्रय में नहीं ठहर सकते, यह सूत्रचतुष्क में बताया गया है। सारांश यह है कि उत्सर्गमार्ग से साधु-साध्वी को द्रव्य एवं भावसागारिक उपाश्रय में नहीं ठहरना चाहिये किन्तु अपवादमार्ग से द्रव्य-सागारिक उपाश्रय में ठहर सकते हैं। प्रतिबद्धशय्या में ठहरने का विधि-निषेध 30. नो कप्पइ निग्गंथाणं पडिबद्ध-सेज्जाए वत्थए / 31. कप्पइ निग्गंथीणं पडिबद्ध-सेज्जाए वत्थए / 30. निर्ग्रन्थों को प्रतिबद्धशय्या में रहना नहीं कल्पता है / 31. निर्ग्रन्थियों को प्रतिबद्धशय्या में रहना कल्पता है। विवेचन-प्रतिबद्ध उपाश्रय दो प्रकार का होता है-१. द्रव्य-प्रतिबद्ध, 2. भाव-प्रतिबद्ध 1. जिस उपाश्रय में छत के बलधारण अर्थात् छत के पाट गृहस्थ के घर से सम्बद्ध हों, उसे द्रव्यप्रतिबद्ध उपाश्रय कहा गया है। 2. भावप्रतिबद्ध उपाश्रय चार प्रकार का होता है 1. जहां पर स्त्री और साधुओं के मूत्रादि करने का स्थान एक ही हो / 2. जहां स्त्री एवं साधुओं के बैठने का स्थान एक ही हो।। 3. जहां पर सहज ही स्त्री का रूप दिखाई देता हो। 4. जहां पर बैठने से स्त्री के भाषा, प्राभूषण एवं मैथुन सम्बन्धी शब्द सुनाई देते हों। द्रव्य-प्रतिबद्ध उपाश्रय में स्वाध्याय आदि की ध्वनि गृहस्थ को एवं गृहस्थ के कार्यों की ध्वनि साधु को बाधक हो सकती है तथा एक दूसरे के कार्यों में व्याघात भी हो सकता है। भाव-प्रतिबद्ध उपाश्रय संयम एवं ब्रह्मचर्य के भावों में बाधक बन सकता है। अतः द्रव्य-भावप्रतिबद्धशय्या में ठहरना योग्य नहीं है / Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003493
Book TitleAgam 25 Chhed 02 Bruhatkalpa Sutra Stahanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni, Kanhaiyalal Maharaj, Trilokmuni, Devendramuni, Ratanmuni
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1982
Total Pages217
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy