SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 132
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
[178] The reason why the *Bahutkalpasutra* prohibits *Sadhvis* from wearing *saromacharma* (leather with hair) is that it is difficult for them to find such leather and follow the many restrictions associated with it. Additionally, the possibility of experiencing a touch similar to that of a man in *saromacharma* could hinder their *brahmacharya* (celibacy). The commentary mentions many reasons for wearing *romarhit charmakhand* (hairless leather). These include wearing it during *sanhdiwat* (rheumatism), extreme cold or heat, when unable to walk, when vision becomes weak, or when blisters develop on the feet. The commentary describes various types of *kritsna* (whole) and *akritsna* (partial) leather and their uses in different situations. It is essential to study the commentary to understand these details. **Rules for *Sadhus* and *Sadhvis* regarding clothing:** 7. It is not permissible for *nigganthas* (Jain monks) or *nigganthis* (Jain nuns) to wear or use *kritsna* (whole) garments. 8. It is permissible for *nigganthas* or *nigganthis* to wear or use *akritsna* (partial) garments. 9. It is not permissible for *nigganthas* or *nigganthis* to wear or use *abhinna* (unseparated) garments. 10. It is permissible for *nigganthas* or *nigganthis* to wear or use *bhinna* (separated) garments. **Discussion:** In these sutras, the terms *kritsna-akritsna* and *abhinna-bhinna* are synonymous. The reason for having separate sutras for them is that the *kritsna* sutras describe the *varna* (color), *mulya* (value), etc., of the garment, which are *bhavakritsna* (whole in terms of qualities), while the *abhinna* sutras describe the *prakhunda than* (large piece) or the very long and wide garment, which is *dravya kritsna* (whole in terms of substance). The commentator, while explaining *kritsna* (whole) garments in detail, states that *kritsna* garments are of four types based on *dravya* (substance), *kshetra* (area), *kala* (time), and *bhava* (quality). Among these, *dravya kritsna* (whole in terms of substance) is further divided into two types: *sakal-dravya kritsna* (whole in terms of all substance) and *praman-dravya kritsna* (whole in terms of quantity). A garment that has its beginning and end parts, has a border, is soft to touch, and is free from blemishes like soot, black or yellow spots, etc., is called *sakal-dravya kritsna* (whole in terms of all substance). This is further divided into three types based on quality: *jghanya* (inferior), *madhyama* (medium), and *utkrista* (superior). *Mukhavastrika* (face cloth) etc. are *jghanya* (inferior) *dravya kritsna*, *chola patta* (upper garment) etc. are *madhyama* (medium), and *chadar* (sheet) is *utkrista* (superior) *dravya kritsna*. Garments that are longer and wider than the prescribed length and width are called *praman-dravya kritsna* (whole in terms of quantity).
Page Text
________________ 178] [बहत्कल्पसूत्र साध्वी को सरोमचर्म ग्रहण करने का जो निषेध किया गया है उसका कारण यह है कि उनको ऐसे चर्म की गवेषणा करना एवं इतनी मर्यादाओं का पालन करना कठिन है तथा सरोमचर्म में पुरुष जैसे स्पर्श का अनुभव होने की सम्भावना से वह उनके ब्रह्मचर्य में भी बाधक हो सकता है। रोमरहित चर्मखण्ड रखने के अनेक कारण भाष्य में कहे हैं / वे इस प्रकार हैं--संधिवात में, अतिशीत काल एवं अति उष्ण काल में न चल सकने पर, दृष्टि मन्द हो जाय या पैरों में छाले पड़ जाएँ इत्यादि कारणों से चर्मखण्ड रखे जा सकते हैं / भाष्य में कृत्स्न अकृत्स्न चर्म के अनेक प्रकार से उनके उपयोग एवं परिस्थितियों का वर्णन किया है। इसकी जानकारी के लिये भाष्य का अध्ययन करना आवश्यक है। साधु-साध्वी द्वारा वस्त्र ग्रहण करने के विधि-निषेध 7. नो कप्पइ निग्गंथाण वा निग्गंथीण वा-कसिणाई वत्थाई धारेत्तए वा, परिहरित्तए वा। 8. कप्पइ निग्गंथाण वा, निग्गंथीण वा अकसिणाई वत्थाई धारेतए वा, परिहरित्तए वा। 9. नो कप्पइ निग्गंधाण वा, निग्गंथीण वा-अभिन्नाई वत्थाई धारेत्तए वा, परिहरित्तए वा। 10. कप्पइ निग्गथाण वा, निग्गंथीण वा--भिन्नाई वत्थाई धारेत्तए वा, परिहरित्तए वा। 7. निर्ग्रन्थों और निर्ग्रन्थियों को कृत्स्न वस्त्रों का रखना या उपयोग करना नहीं कल्पता है। 8. निर्ग्रन्थों और निर्ग्रन्थियों को अकृत्स्न वस्त्रों का रखना या उपयोग करना कल्पता है / 9. निर्ग्रन्थों और निर्ग्रन्थियों को अभिन्न वस्त्रों का रखना या उपयोग करना नहीं कल्पता है। 10. निर्ग्रन्थों और निर्ग्रन्थियों को भिन्न वस्त्रों का रखना या उपयोग करना कल्पता है। विवेचन--इन सूत्रों में कृत्स्न-अकृत्स्न एवं अभिन्न-भिन्न दोनों ही पद शब्द की अपेक्षा एकार्थक हैं। इनके पृथक्-पृथक् सूत्र कहने का कारण यह है कि कृत्स्न सूत्रों में वस्त्र के वर्ण एवं मूल्य आदि रूप भावकृत्स्न का वर्णन है एवं अभिन्न सूत्रों में प्रखण्ड थान या अति लम्बे-चौड़े वस्त्र रूप द्रव्यकृत्स्न का कथन है। भाष्यकार ने इस कृत्स्न अर्थात् अखण्ड वस्त्र की विस्तृत व्याख्या करते हुए कहा है कि कृत्स्न वस्त्र द्रव्य, क्षेत्र, काल और भाव के भेद से चार प्रकार का होता है। उनमें से द्रव्य कृत्स्न के भी दो भेद हैं-सकल-द्रव्यकृत्स्न और प्रमाण-द्रव्यकृत्स्न / जो वस्त्र अपने आदि और अन्त भाग से युक्त हो, किनारीवाला हो, कोमल स्पर्शयुक्त हो और काजल, काले-पीले धब्बे आदि से रहित हो, उसे द्रव्य की अपेक्षा सकलकृत्स्न कहते हैं / इसके भी जघन्य, मध्यम और उत्कृष्ट की अपेक्षा तीन भेद हैं। मुखवस्त्रिकादि जघन्य द्रव्यकृत्स्न है, चोलपट्टादि मध्यम और चादर उत्कृष्ट द्रव्यकृत्स्न है। जो वस्त्र मर्यादित लम्बाई-चौड़ाई के प्रमाण से अधिक लम्बे-चौड़े होते हैं, उन्हें द्रव्य की अपेक्षा प्रमाण-कृत्स्न कहते हैं / Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003493
Book TitleAgam 25 Chhed 02 Bruhatkalpa Sutra Stahanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni, Kanhaiyalal Maharaj, Trilokmuni, Devendramuni, Ratanmuni
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1982
Total Pages217
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy