________________ 322] [जम्बूद्वीपप्रज्ञप्तिसूत्र गोयमा ! पणयालीसं जोपण-सहस्साई तिणि अ सत्तावीसे जोपण-सए तेरस य एगसटि-भाए जोमणस्स प्रबाहाए बाहिराणंतरे सूर-मंडले पण्णत्ते / जंबुद्दीवे णं भंते ! दीये मंदरस्स पन्धयस्स केवइयाए अबाहाए बाहिरतच्चे सूर-मंडले पण्णत्त ? गोयमा ! पणयालीसं जोअण-सहस्साई तिण्णि प्रचउवीसे जोप्रण-सए छब्धीसं च एगसटिभाए नोअणस्स अबाहाए बाहिरतच्चे सूर-मंडले पण्णत्ते। ____ एवं खलु एएणं उवाएणं पविसमाणे सूरिए तयाणंतरामो मंडलाओ तयाणंतरं मंडल संकममाणे संकममाणे दो दो जोअणाई अडयालीसं च एगसट्ठि-भाए जोअणस्स एगमेगे मंडले अबाहाबुडि णिबुड्ढेमाणे णिबुड्ढेमाणे सव्वन्भंतरं मंडलं उक्संकमित्ता चारं चरइ / [164] भगवन् ! सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल जम्बूद्वीप-स्थित मन्दर पर्वत से कितनी दूरी पर बतलाया गया है ? गौतम ! सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल मन्दर पर्वत से 44820 योजन की दूरी पर बतलाया गया है। ___भगवन् ! जम्बूद्वीप-स्थित मन्दर पर्वत के सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल से दूसरा सूर्य-मण्डल कितनी दूरी पर बतलाया गया है ? गौतम ! सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल से दूसरा सूर्य-मण्डल 44822 ई योजन की दूरी पर बतलाया गया है। भगवन् ! जम्बूद्वीप-स्थित मन्दर पर्वत के सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल से तीसरा सूर्य-मण्डल कितनी दूरी पर बतलाया गया है ? गौतम ! सर्वाभ्यन्तर सूर्य-मण्डल से तीसरा सूर्य-मण्डल 44825 // योजन की दूरी पर बतलाया गया है। यों प्रति दिन रात एक-एक मण्डल के परित्यागरूप क्रम से निष्क्रमण करता हुग्रा-लवण समुद्र की ओर जाता हुआ सूर्य तदनन्तर मण्डल से तदनन्तर मण्डल-पूर्व मण्डल से उत्तर मण्डल पर सक्रमण करता हा एक-एक मण्डल पर 16 योजन दूरी की अभिवृद्धि करता हया सर्वबाह्य मण्डल पर पहुँच कर गति करता है / भगवन् ! सर्वबाह्य सूर्य-मण्डल जम्बूद्वीप-स्थित मन्दर पर्वत से कितनी दूरी पर बतलाया गया है ? गौतम ! सर्वबाह्य सूर्य-मण्डल जम्बूद्वीप-स्थित मन्दर पर्वत से 45330 योजन की दूरी पर बतलाया गया है। __ भगवन् ! जम्बूद्वीप-स्थित मन्दर पर्वत के सर्वबाह्य सूर्य-मण्डल से दूसरा बाह्य सूर्य-मण्डल कितनी दूरी पर बतलाया गया है ? गौतम ! सर्वबाह्य सूर्य-मण्डल से दूसरा बाह्य सूर्य-मण्डल 4532763 योजन की दूरी पर बतलाया गया है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org