SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 724
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
This is the fourteenth chapter of the Prajnapana Sutra, titled "Kasaya-pada". Kasayas are the causes of worldly growth, they nourish the root of rebirth, and they taint the pure soul with passions like anger. They are the cause of the eight types of karma: *chya*, *upachaya*, *bandha*, *udīraṇa*, *vedanā*, etc. It is essential to understand them because they are connected to the soul's various aspects. This is why the Kasaya-pada was written. This chapter first explains the four main types of Kasayas: anger, pride, deceit, and greed. It then explains that these four Kasayas are found in all twenty-four types of *dandakavarti* beings. Next, it discusses the four bases of these four Kasayas: *yatma-pratiṣṭhita*, *para-pratiṣṭhita*, *ubhaya-pratiṣṭhita*, and *apratiṣṭhita*. It also explains the four causes of these Kasayas: *kṣetra*, *vāstu*, *śarīra*, and *upadhi*. These are the causes of Kasayas in all beings in the world. Then, it explains the four types of Kasayas: *ananta-anubandhi*, *ābhōga-nirvṛtti*, etc., and states that they exist in all beings in the world. Finally, it explains the six consequences of the Kasayas: *chya*, *upachaya*, *bandha*, *udīraṇa*, *vedanā*, and *nirjarā*, which are the results of the soul's actions. Jain scriptures describe various flaws and vices of the soul in many ways. These flaws are also categorized separately. One such category is *rāga*, *dveṣa*, and *moha*. However, in the theory of karma, the four Kasayas and *moha* are the primary focus. The previous chapter discussed the various states of the soul, and Kasayas are one such state. This chapter is described in 14 sutras from Sutra 658 to 971.
Page Text
________________ चोद्दसमं कसायपयं चौदहवां कषायपद प्राथमिक * यह प्रज्ञापना सूत्र का कषायपद नामक चौदहवाँ पद है। ___ कषाय संसार के वृद्धि करने वाले, पुनर्भव के मूल को सींचने वाले तथा शुद्धस्वभाव युक्त प्रात्मा को क्रोधादिविकारों से मलिन करने वाले हैं तथा अष्टविध कर्मों के चय, उपचय, बन्ध, उदीरणा, वेदना आदि के कारणभूत हैं। जीव के प्रात्मप्रदेशों के साथ सम्बद्ध होने से इनका विचार करना अतीव आवश्यक है। इसी कारण कषायपद की रचना हई है।' इस पद में सर्वप्रथम कषायों के क्रोधादि चार मुख्य प्रकार बताए हैं / तदनन्तर बताया गया है कि ये चारों कषाय चौवीस दण्डकवर्ती जीवों में पाए जाते हैं। तत्पश्चात् एक महत्त्वपूर्ण चर्चा यह की गई है कि क्रोधादि चारों कषायों के भाजन-अभाजन को दृष्टि से उनके चार प्राधार हैं-यात्मप्रतिष्ठित, परप्रतिष्ठित, उभयप्रतिष्ठित और अप्रतिष्ठित / साथ ही क्रोधादि कषायों की उत्पत्ति के भी चार-चार कारण बताए हैं—क्षेत्र, वास्तु, शरीर और उपधि / संसार के सभी जीवों में कषायोत्पत्ति के ये ही कारण हैं / इसके पश्चात् क्रोधादि कषायों के अनन्तानुबन्धी आदि तथा आभोगनिर्वतित आदि चार-चार प्रकार बता कर उनका समस्त संसारी जीवों में अस्तित्व बताया है। * अन्त में जीव द्वारा कृत क्रोधादि कषायों के फल के रूप में आठ कर्मप्रकृतियों के चय, उपचय, बन्ध, उदोरणा, वेदना और निर्जरा, इन 6 को पृथक-पृथक् बताया है / जैन-पागमों में आत्मा के विविध दोषों-विकारों का वर्णन अनेक प्रकार से किया गया है। उन दोषों का संग्रह भी पृथक्-पृथक् रूप में किया गया है, उनमें से एक संग्रह-प्रकार है-राग, द्वेष और मोह / परन्तु कर्मसिद्धान्त में प्रायः उक्त चार कषाय और मोह के आधार पर ही विचारणा की गई है। इससे पूर्वपद में आत्मा के विविध परिणामों का निरूपण किया गया है, उसमें से कषाय भी प्रात्मा का एक परिणाम है / * इस पद का वर्णन सू. 658 से लेकर 971 तक कुल 14 सूत्रों में है / 1. (क) प्रज्ञापनासूत्र मलय. वृत्ति, पत्रांक 289 (ख) देखिये 'कयायपाहुड' टीकासहित 2. पण्णवणासुत्त भा. 1, पृ. 234 से 236 तक 3. (क) पण्णवणासुत्त भा. 2, कषायपद को प्रस्तावना, पृ. 97 (ख) गणधरवाद (प्रस्तावना) पृ. 100 (ग) कषायपाहुड टीकासहित Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003483
Book TitleAgam 15 Upang 04 Pragnapana Sutra Stahanakvasi
Original Sutra AuthorShyamacharya
AuthorMadhukarmuni, Gyanmuni, Shreechand Surana, Shobhachad Bharilla
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1983
Total Pages1524
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size37 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy