SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 117
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## 84] [Prajñāpanā Sūtra. This is the description of the Khecara-pañcendriya-tiryañcayaonikas. With its completion, the description of the pañcendriya-tiryañcayaonikas also ends, and with it, the description of all the tiryañca-pañcendriyas is also complete. **Discussion:** In the thirty-one sūtras (Sū. 61 to 61) presented here, the śāstrakāra has described in detail the various types and sub-types of the pañcendriya tiryañcas, as well as the number of their different species and jātikulkotis. **Explanation of Garbhaja and Sammūcchima:** Those beings who are born in the womb are called garbhavyutkrāntika or garbhaja, born from the union of parents. Those beings who are born without the union of parents, without a womb or an upāpāta, due to the coming together of suitable pudgalas from here and there, are called sammūcchima. All sammūcchima are eunuchs; but among the garbhajas, there are three types: female, male, and eunuch. **Definition of the word Tiryañcayaonika:** Those who move 'tir' - crooked, twisted, or curved, 'añcan' - are called tiryañca. Their place of origin, their yoni, is called 'tiryagyoṇi'. Those born in the tiryagyoṇi are called tiryamyaonikas. **Meaning of 'Uraḥparisarpa' and 'Bhuja-parisarpa':** Those who move by crawling (parisarpaṇ) from their chest (uraḥ) are called 'uraḥparisarpa', like snakes and other terrestrial tiryañca-pañcendriyas. And those who move with the help of their arms, like weasels, rats, etc., are called 'bhuja-parisarpa'. **Explanation of 'Prāsālika' (Uraḥparisarpa):** The word 'āsāliyā' has two Sanskrit forms: prāsālikā and prāsāliga. Who are called prāsālikā or prāsālik, what are their types, and where are they born? In answer to these questions, the Prajñāpanā Sūtrakāra, Śrī Śyāmarīyācārya, has quoted here the statement made by the Bhagavān to Gautama in another text. The verb 'sammūcchī' used in the sentence '_Prāsāliyā kahi sammūcchī_?' clearly indicates that 'āsālikā' or 'prāsālik' are not garbhaja, but sammūcchima. The origin of prāsālikā is in the human realm, within the two and a half islands. In fact, the human realm is called the two and a half islands, but the mention of their origin in the two and a half islands here is to indicate that the prāsālikā are born only in the two and a half islands, not in the salt sea or the Kālodhi sea. In the absence of any kind of disturbance, it is born in 15 karmabhūmis. The secret of this is that if there is no disturbance in the form of sushama-sushama, etc., or duḥṣama-duḥṣama, etc., in the 5 Bharata and 5 Airāvata regions, then the prāsālikā is born in 15 karmabhūmis. If there is any disturbance in the form mentioned above in the 5 Bharata and 5 Airāvata regions, then it is not born there. In such a (disturbing) situation, it is born in the five mahāvideha regions. This also
Page Text
________________ 84] [प्रज्ञापनासूत्र . यह खेचर-पंचेन्द्रिय-तिर्यञ्चयोनिकों की प्ररूपणा हुई। इसकी समाप्ति के साथ ही पंचेन्द्रियतिर्यञ्चयोनिक जीवों की प्ररूपणा भी समाप्त हुई और इसके साथ ही समस्त तिर्यञ्चपंचेन्द्रियों की प्ररूपणा भी पूर्ण हुई। विवेचन-पंचेन्द्रिय-तिर्यञ्चयोनिक जीवों की प्रज्ञापना--प्रस्तुत इकतीस सूत्रों (सू. 61 से 61 तक) में शास्त्रकार ने पंचेन्द्रिय तिर्यञ्चों के जलचर प्रादि तीनों प्रकारों के भेद-प्रभेदों तथा उनकी विभिन्न जातियों एवं जातिकुलकोटियों की संख्या का विशद निरूपण किया है। गर्भज और सम्मूच्छिम की व्याख्या - जो जीव गर्भ में उत्पन्न होते हैं, वे माता-पिता के संयोग से उत्पन्न होने वाले गर्भव्युत्क्रान्तिक या गर्भज कहलाते हैं। जो जीव माता-पिता के संयोग के बिना ही, गर्भ या उपपात के बिना, इधर-उधर के अनुकूल पुद्गलों के इक? हो जाने से उत्पन्न होते हैं, वे सम्मूच्छिम कहलाते हैं / सम्मूच्छिम सब नपुंसक ही होते हैं; किन्तु गर्भजों में स्त्री, पुरुष और नपुसक, ये तीनों प्रकार होते हैं।' तिर्यञ्चयोनिक शब्द का निर्वचन-जो 'तिर' अर्थात् कुटिल-टेढ़े-मेढ़े या वक्र, 'अञ्चन' अर्थात् गमन करते हैं, उन्हें तिर्यञ्च कहते हैं / उनको योनि अर्थात्-उत्पत्तिस्थान को 'तिर्यग्योनि' कहते हैं / तिर्यग्योनि में जन्मने-उत्पन्न होने वाले तैर्यम्योनिक हैं / 'उरःपरिसर्प' और 'भुजपरिसर्प' का अर्थ-जो अपनी छाती (उर) से रेंग (परिसर्पण) करके चलते हैं, वे सर्प आदि स्थलचर तिर्यञ्चपंचेन्द्रिय 'उरःपरिसर्प' कहलाते हैं और जो अपनी भुजाओं के सहारे चलते हैं, ऐसे नेवले, गोह आदि स्थलचर तिर्यञ्चपंचेन्द्रिय प्राणी 'भुजपरिसर्प' कहलाते हैं / . 'प्रासालिक' (उरःपरिसर्प) की व्याख्या—'आसालिया' शब्द के संस्कृत में दो रूपान्तर होते हैं--प्रासालिका और प्रासालिगा। प्रासालिका या प्रासालिक किसे कहते हैं, वे किस-किस प्रकार के होते हैं और कहाँ उत्पन्न होते हैं ? इत्यादि प्रश्नों के उत्तर में प्रज्ञापना सूत्रकार श्री श्यामार्य वाचक ने अन्य ग्रन्थ में भगवान् द्वारा गौतम के प्रति प्ररूपित कथन को यहाँ उद्धृत किया है / ___'प्रासालिया कहि संमुच्छइ ?' इस वाक्य में प्रयुक्त 'संमुच्छइ' क्रियापद से स्पष्ट सूचित होता है कि 'आसालिका' या 'प्रासालिक' गर्भज नहीं, किन्तु सम्मूच्छिम हैं / प्रासालिका की उत्पत्ति मनुष्यक्षेत्र के अन्दर अढाई द्वीपों में होती है। वस्तुतः मनुष्यक्षेत्र, अढाई द्वीप को ही कहते हैं, किन्तु यहाँ जो अढाई द्वीप में इनकी उत्पत्ति बताई है, वह यह सूचित करने के लिए है कि प्रासालिका की उत्पत्ति अढाई द्वीपों में ही होती है, लवणसमुद्र में या कालोदधिसमुद्र में नहीं। किसी प्रकार के व्याघात के अभाव में वह 15 कर्मभूमियों में उत्पन्न होता है, इसका रहस्य यह है कि अगर 5 भरत एवं 5 ऐरवत क्षेत्रों में व्याघातहेतुक सुषम-सुषम आदि रूप या दुःषमदुःषम आदिरूप काल व्याघातकारक न हों, तो 15 कर्मभूमियों में प्रासालिका की उत्पत्ति होती है / यदि 5 भरत और 5 ऐरवत क्षेत्र में पूर्वोक्त रूप का कोई व्याघात हो तो फिर वहाँ वह उत्पन्न नहीं होता। ऐसी (व्याघातकारक) स्थिति में वह पांच महाविदेहक्षेत्रों में उत्पन्न होता है। इससे यह भी 1. प्रज्ञापनासूत्र मलय. बृत्ति, पत्रांक 44 2. वही, मलय. वृत्ति, पत्रांक 43 3. वही, मलय. वृत्ति, पत्रांक 46 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003483
Book TitleAgam 15 Upang 04 Pragnapana Sutra Stahanakvasi
Original Sutra AuthorShyamacharya
AuthorMadhukarmuni, Gyanmuni, Shreechand Surana, Shobhachad Bharilla
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1983
Total Pages1524
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size37 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy