SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 1142
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Translation: **Extensiveness is absent, they are anastikaya.** / **Here, extensiveness means the area that a substance occupies.** / **One may wonder why time-substance, which is all-pervasive, is not considered astikaya? The answer is that time-atoms are present in every region of the universe. But each time-atom is independent. Due to the absence of smoothness and roughness qualities, they are not bound together, hence they remain independent of each other. Due to the absence of binding, they do not form aggregates.** / **In the absence of aggregates, the concept of region-extension cannot be conceived. In time-substance, the concept of region-extension cannot be conceived in both its form and treatment.** / **Space-substance encompasses all substances. If space-substance is not extensive, it will not be able to provide space for other substances.** / **In its absence, other substances cannot exist. Dharma-substance is the medium of motion. It is extensive and pervasive in the area where motion is possible. If the medium of motion itself is not extensive, how can motion be possible in it? For example, a fish can move only in the area where there is water. Similarly, the motion of pudgala and jiva is possible in the area where dharma-substance is present. Therefore, dharma-substance is considered to be extensive throughout the universe. The same applies to adharma-substance. Due to adharma-substance, atoms form aggregates. Adharma-substance is responsible for keeping atoms organized in the form of aggregates. The soul has countless regions. Adharma-substance is responsible for keeping these countless regions confined to the body. Adharma-substance plays a significant role in maintaining the order of the universe. Therefore, adharma-substance is also considered to be all-pervasive. In the absence of adharma-substance, the fundamental constituents of the universe, the atoms, would be scattered. No kind of creation would be possible. Wherever there is a medium of motion, there is also a need for a medium of position, which controls motion. To maintain the motion of the universe and to keep it balanced, pradharm-substance is considered to be all-pervasive. Therefore, it is included in astikaya. Pudgala-substance also has extensiveness. It transforms from atoms into aggregates. Atoms possess smoothness and roughness qualities, which enable them to form aggregates. Therefore, it has kayatva due to its treatment. Due to pudgala-substance, there is materiality in the universe.** / **If pudgala-substance did not exist, the possibility of a material universe would be destroyed.** / **Jiva-substance is also extensive.** / **Just as the body has extensiveness, the soul also has extensiveness. At the time of kevalisamudghata, the countless regions of the soul become pervasive throughout the universe. Therefore, it is included in astikaya.** / **We have already explained that time-atoms do not form aggregates or conglomerates due to the absence of smoothness and roughness qualities.** / **We experience time from the beginningless past to the endless future, but we cannot attribute kayatva to it. The characteristic of time is only in the present. The present is only a moment, which is very subtle. Therefore, we cannot consider region-extension in time, and in the absence of region-extension, it is not astikaya. It is important to remember that the area of extensiveness is not the same for all substances. Space-substance is present in both the universe and the non-universe. Dharma and adharma substances are limited to the universe only. The area of extensiveness of pudgala and jiva is not similar. The size of a pudgala-particle will be its extensiveness. The jiva will also take on the size of its body. For example, even an ant...**
Page Text
________________ विस्तार रहित है, वे अनस्तिकाय हैं / विस्तार से यहाँ पर यह तात्पर्य है-जो द्रव्य जितने जितने क्षेत्र का अवगाहन करता है, वही उसका विस्तार है / एक जिज्ञासा यह भी हो सकती है कि कालद्रव्य लोकव्यापी है, फिर उसे प्रस्तिकाय क्यों नहीं माना गया? उत्तर यह है कि कालाणु लोकाकाश के प्रत्येक प्रदेश पर स्थित है। किन्तु हरएक कालाणु अपने-आप में स्वतंत्र है। स्निग्धता और रूक्षतागुण के अभाव में उनमें बंध नहीं होता, अतः वे परस्पर निरपेक्ष रहते हैं। बंध न होने से उनके स्कन्ध नहीं बनते / स्कन्ध के अभाव में प्रदेश-प्रचयत्व की कल्पना भी नहीं हो सकती। कालद्रव्य में स्वरूप और उपचार-इन दोनों ही प्रकार से प्रदेशप्रचय की कल्पना नहीं हो सकती। आकाशद्रव्य सभी द्रव्यों को अवगाहन देता है। यदि आकाशद्रव्य विस्तृत नहीं होगा तो वह अन्य द्रव्यों को स्थान नहीं दे सकेगा / उसके अभाव में अन्य द्रव्य रह नहीं सकेंगे। धर्मद्रव्य गति का माध्यम है। वह उतने ही क्षेत्र में विस्तृत और व्याप्त है, जिसमें गति सम्भव है। यदि गति का माध्यम स्वयं विस्तृत नहीं है तो उसमें गति किस प्रकार सम्भव हो सकती है ? उदाहरण में रूप में जितने क्षेत्र में जल होगा, उतने ही क्षेत्र में मछली की गति सम्भव है। वैसे ही धर्मद्रव्य का प्रसार जिस क्षेत्र में होगा, उस क्षेत्र में पुदगल और जीव की गति सम्भव होगी, इसलिए धर्मद्रव्य को लोक तक विस्तृत माना है। यही स्थिति अधर्मद्रव्य की भी है। अधर्म द्रव्य के कारण ही परमाण स्कन्ध के रूप में बनते हैं। स्कन्ध के रूप में परमाणों को संगठित रखने का कार्य अधर्मद्रव्य का है। आत्मा के असंख्यात प्रदेश हैं। उन असंख्यात प्रदेशों को शरीर तक सीमित रखने का कार्य अधर्मद्रव्य का है। विश्व की जो व्यवस्था पद्धति है, उसको सुव्यवस्थित रखने में अधर्म द्रव्य का महत्त्वपूर्ण हाथ है, इसलिए अधर्मद्रव्य को भी लोकव्यापी माना है। अधर्मद्रव्य के अभाव में संसार के मूल घटक परमाणु छितरबितर हो जायेंगे। उनकी किसी भी प्रकार की रचना सम्भव नहीं होगी। जहाँ-जहाँ पर गति का माध्यम है, वहाँ-वहाँ पर स्थिति का माध्यम भी आवश्यक है, जो गति का नियंत्रण करता है। विश्व की गति को और विश्व को संतुलित बनाये रखने के लिए प्रधर्मद्रव्य को लोकव्यापी माना है। इसलिए उसे अस्तिकाय में स्थान दिया है। पुद्गलद्रव्य में भी विस्तार है। वह परमाणु से स्कन्ध के रूप में परिवर्तित होता है। परमाणु में स्निग्धता और रूक्षता गुण रहे हुए हैं, जिनके कारण वह स्कन्धरचना करने में सक्षम है। इसीलिए उपचार से उसमें कायत्व रहा हुआ है। पुद्गलद्रव्य के कारण ही विश्व में भूर्तता है / यदि पुद्गलद्रव्य न हो तो मूर्त विश्व की सम्भावना ही नष्ट हो जाये / जीवद्रव्य भी विस्तार युक्त है / शरीर के विस्तार की तरह आत्मा का भी विस्तार होता है। केवलिसमुद्घात के समय आत्मा के असंख्यात प्रदेश सम्पूर्ण लोक में व्याप्त हो जाते हैं। इसीलिए उसे अस्तिकाय में स्थान दिया है / हम यह पूर्व में बता चुके हैं कि काल के अणु स्निग्धता और रूक्षतागुण के अभाव में स्कन्ध या संघात रूप नहीं बनते / हम अनादि भूत से लेकर अनन्त भविष्य तक का अनुभव तो करते हैं, किन्तु उनमें कायत्व का आरोपण नहीं किया जा सकता। काल का लक्षण वर्तना केवल वर्तमान में ही है। वर्तमान केवल एक समय का है, जो बहुत ही सूक्ष्म है। इसलिए काल में प्रदेशप्रचय नहीं मान सकते और प्रदेशप्रचय के अभाव में वह अस्तिकाय नहीं है। यहां पर यह भी स्मरण रखना होगा कि सभी द्रव्यों का विस्तारक्षेत्र समान नहीं है। आकाशद्रव्य लोक और अलोक दोनों में है। धर्म और अधर्म द्रव्य केवल लोक तक सीमित हैं। पुद्गल और जीव का विस्तारक्षेत्र एक सदृश नहीं है। पुद्गलपिण्ड का जितना आकार होगा, उतना ही उसका विस्तार होगा। जीव भी जितना शरीर विस्तृत होगा, उतना ही वह आकार को ग्रहण करेगा। उदाहरण के रूप में एक चींटी में भी [25] Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003483
Book TitleAgam 15 Upang 04 Pragnapana Sutra Stahanakvasi
Original Sutra AuthorShyamacharya
AuthorMadhukarmuni, Gyanmuni, Shreechand Surana, Shobhachad Bharilla
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1983
Total Pages1524
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size37 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy