________________ 216] [समवायाङ्गसूत्र प्रश्न-पूर्व द्वार में कही सातासात वेदना और इस द्वार में कही सुख-दुःख वेदना में क्या अन्तर है ? उत्तर -साता-असाता वेदनाएं तो साता-प्रासाता वेदनीय कर्म के उदय होने पर होती हैं। किन्तु सुख-दुःख वेदनाएं वेदनीय कर्म की दूसरे के द्वारा उदीरणा कराये जाने पर होती हैं / अतः इन दोनों में उदय और उदीरणा जनित होने के कारण अन्तर है। जो वेदना स्वयं स्वीकार की जाती है, उसे प्राभ्युपगमिकी वेदना कहते हैं। जैसे--स्वयं केश-लुचन करना, आतापना लेना, उपवास करना आदि / जो वेदना वेदनीय कर्म के स्वयं उदय पाने पर या उदीरणाकरण के द्वारा प्राप्त होने पर भोगी जाती है, उसे औपक्रमिकी वेदना कहते हैं / इन दोनों हो वेदनाओं को पंचेन्द्रिय तिर्यंच और मनुष्य भोगते हैं / किन्तु देव, नारक और एकेन्द्रिय से लेकर असंज्ञी पंचेन्द्रिय तक के जीव केवल औपक्रमिकी वेदना को ही भोगते हैं। बुद्धिपूर्वक स्वेच्छा से भोगी जाने वाली वेदना को निदा वेदना कहते हैं और अबुद्धिपूर्वक या अनिच्छा से भोगी जाने वाली वेदना को अनिदा वेदना कहते हैं। संज्ञी जीव इन दोनों ही प्रकार की वेदनाओं को भोगते हैं। किन्तु असंज्ञी जीव केवल अनिदा वेदना को ही भोगते हैं / इस विषय में प्रज्ञापनासूत्र के पैतीसवें वेदना पद का अध्ययन करना चाहिए / 607 -कई णं भंते ! लेसानो पन्नत्ताओ? गोयमा ! छ लेसाओ पन्नतायो / तं जहाकिण्हा नीला काऊ तेऊ पम्हा सुक्का / लेसापयं भाणियध्वं / भगवन् ! लेश्याएं कितनी कही गई हैं ? गौतम ! लेश्याएं छह कही गई हैं। जैसे-कृष्णलेश्या, नीललेश्या, कापोतलेश्या, तेजोलेश्या, पालेश्या, और शुक्ललेश्या / इस प्रकार लेश्यापद कहना चाहिए। विवेचन-इस स्थल पर संस्कृतटीकाकार ने प्रज्ञापना सूत्र के सत्तरहवें लेश्या पद को जानने की सूचना की है। अतिविस्तृत होने से यहां उसका निरूपण नहीं किया गया है / ६०८--अणंतरा य आहारे आहाराभोगणा इ य / पोग्गला नेव जाणंति अज्झवसाणे य सम्मत्ते // 1 // पाहार के विषय में अनन्तर-आहारी, प्राभोग-प्राहारी, अनाभोग-आहारी, आहार-पुद्गलों के नहीं जानने-देखने वाले और जानने-देखने वाले प्रादि चतुभंगी, प्रशस्त-अप्रशस्त, अध्यवसान वाले और अप्रशस्त अध्यवसान वाले तथा सम्यक्त्व और मिथ्यात्व को प्राप्त जीव ज्ञातव्य हैं / / 1 / / विवेचन–उपपात क्षेत्र में उत्पन्न होने के साथ ही शरीर के योग्य पुद्गलों के ग्रहण करने को अनन्तराहार कहते हैं। सभी जीव उत्पन्न होते ही अपने शरीर के योग्य पुद्गलों को ग्रहण करते हैं। बुद्धिपूर्वक आहार ग्रहण करने को प्राभोग निर्वतित और अबुद्धिपूर्वक आहार ग्रहण करने को अनाभोगनिर्वतित कहते हैं। नारकी दोनों प्रकार का आहार ग्रहण करते हैं। इसी प्रकार सभी जीवों का जानना चाहिए। केवल एकेन्द्रिय जीव अनाभोगनिर्वतित आहार करते हैं / नारकी जीव जिन Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org