SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 623
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सत्तमो उद्देसओ : 'उवओग' सप्तम उद्देशक : 'उपयोग' प्रज्ञापनासूत्र - अतिदेशपूर्वक उपयोग-भेद-प्रभेदनिरूपण १. कतिविधे णं भंते! उवओगे पन्नत्ते ? गोयमा ! दुविहे उवयोगे पन्नत्ते, एवं जहा उवयोगपयं पन्नवणाए तहेव निरवसेसं भाणियव्वं पासणयापयं च निरवसेसं नेयव्यं । सेवं भंते! सेवं भंते! त्ति. । ॥ सोलसमे सए : सत्तमो उद्देसओ समत्तो ॥ १६-७॥ [१ प्र.] भगवन् ! उपयोग कितने प्रकार का कहा है ? [१ उ.] गौतम! उपयोग दो प्रकार का कहा है। प्रज्ञापनासूत्र के उपयोग पद ( २९ वें) में जिस प्रकार कहा है, वह सब यहाँ कहना चाहिए तथा (इसी प्रज्ञापनासूत्र का ) तीसवाँ पश्यत्तापद भी यहाँ सम्पूर्ण कहना चाहिए । भगवन् ! यह इसी प्रकार है, भगवन् ! यह इसी प्रकार है; यों कहकर (गौतमस्वामी) यावत् विचरते हैं । विवेचन — उपयोग और पश्यत्ता: स्वरूप, अन्तर और प्रकार — चेतनाशक्ति के व्यापार को उपयोग कहते हैं। उसके दो भेद हैं— साकारोपयोग और अनाकारोपयोग । साकारोपयोग के ८ भेद हैं—पांच ज्ञान और तीन अज्ञान। अनाकारोपयोग के चक्षुदर्शन आदि चार भेद हैं। इसका समग्र वर्णन प्रज्ञापना के २९ वें पद से समझना चाहिए। 'पश्यतो भावः पश्यत्ता' । अर्थात् उत्कृष्ट बोध का परिणाम पश्यत्ता है। इसके भी दो भेद हैं— साकारपश्यत्ता और अनाकारपश्यत्ता। साकारपश्यत्ता के ६ भेद हैं, यथा— मतिज्ञान को छोड़कर ४ ज्ञान और मति - अज्ञान को छोड़कर दो अज्ञान । अनाकारपश्यत्ता के ३ भेद हैं यथा— अचक्षुदर्शन को छोड़कर शेष तीन दर्शन । यद्यपि पश्यत्ता और उपभोग, ये दोनों साकार - अनाकार के भेद से तुल्य हैं, तथापि वर्तमानकालिक स्पष्ट या अस्पष्ट बोध को उपयोग और त्रैकालिक स्पष्ट बोध को पश्यत्ता कहते हैं । यह पश्यत्ता और उपयोग का अन्तर है। अचक्षुदर्शन अनाकारपश्यत्ता क्यों नहीं? — पश्यत्ता कहते हैं— प्रकृष्ट ईक्षण (प्रकर्षतायुक्त देखने) को । इस दृष्टि से पश्यत्ता चक्षुदर्शन में घटित हो सकती है, अचक्षुदर्शन में नहीं; क्योंकि प्रकृष्ट ईक्षण चक्षुरिन्द्रिय का ही होता है। १. (क) प्रज्ञापना ( मूलपाठ टिप्पण) भा. १ ( म. जै. विद्या.) सू. १९०८ - ३५, १९३६ - ६४, पृ. ४०७-९, ४१०-१२ (ख) भगवती. अ. वृत्ति, पत्र ७१३-७१४ २. वही, पत्र ७१४
SR No.003444
Book TitleAgam 05 Ang 05 Bhagvati Vyakhya Prajnapati Sutra Part 03 Stahanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1985
Total Pages840
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Metaphysics, & agam_bhagwati
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy