SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 23
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
It is complete in itself, yet Acharya Abhaydeva has attempted to establish a connection between one topic and another in his commentary. In some places, he has been completely successful, while in others, it appears that the commentator has attempted to establish a connection on his own. In fact, it is not necessary for one sutra to be connected to another in this style. Whatever topic came up in terms of number was compiled in this Agam. **Description from the perspective of the fourfold** In the Samavayanga, the जीव, पुद्गल, धर्म, अधर्म, आकाश, etc. are described from the perspective of द्रव्य. From the perspective of क्षेत्र, light is shed on लोक, अलोक, सिद्धशिला, etc. From the perspective of काल, contemplation has been done on time, आवलिका, मुहूर्त, etc., up to पल्योपम, सागरोपम, उत्सर्पिणी, अवसर्पिणी, and the state of the four गति of जीव, etc., as well as पुद्गल-परावर्तन. From the perspective of भाव, there is a description of the भाव of the जीव, such as ज्ञान, दर्शन, चारित्र, and वीर्य, and also a description of the अजीव भाव, such as वर्ण, गन्ध, रस, संस्थान, स्पर्श, etc. **First Samavay: Analysis** In the first Samavay of the Samavayanga, while expounding on the जीव, अजीव, etc. principles, आत्मा, अनात्मा, दण्ड, अदण्ड, क्रिया, अक्रिया, लोक, अलोक, धर्मास्तिकाय, अधर्मास्तिकाय, पुण्य, पाप, बन्ध, मोक्ष, आश्रव, संवर, वेदना, निर्जरा, etc. are explained one by one from the perspective of संग्रहनय. After that, there is a mention of Jambudvipa, which is one lakh yojanas in length and breadth, and the सर्वार्थसिद्ध विमान, etc. A description is given of the नारक, देव, etc., which are in the state of one ocean. In the first Samavay, the scholar has very briefly expounded on the fundamental principles of Jain philosophy. The most important question in Indian philosophies has been that of the आत्मा. Other philosophers have also contemplated on the आत्मा, but their contemplation was not profound. Different philosophers had different opinions. Many philosophers consider the आत्मा to be vast, while many others consider the आत्मा to be the size of a thumb or a grain of rice. Jain philosophy has described the आत्मा from the perspective of अनेकान्त. It considers the जीव to be परिणामी नित्य. From the perspective of द्रव्य, the जीव is नित्य, while from the perspective of पर्याय, it is अनित्य. Here, in the present एकस्थानक समवाय, even though the आत्मा is infinite, all आत्मा are असख्यात प्रदेशी and are similar in terms of चेतनत्व. All आत्मा are स्वदेहपरिमाण. Therefore, the आत्मा is said to be one here. Since knowledge of the आत्मतत्त्व is essential first, both the स्थानांग and समवायांग Agams have discussed the आत्मा first. Along with knowing the आत्मा, it is also necessary to know the अनात्मा. The अनात्मा is called अजीव. The आत्मा is corrupted in relation to the अजीव. It undergoes विभाव परिणति. Therefore, knowledge of the अजीव principle is also necessary. From the perspective of अचेतनत्व सामान्य, the अजीव is one. धर्मास्तिकाय, अधर्मास्तिकाय, आकाशस्तिकाय, and काल, all these are अजीव. They do not cause grace or harm to the आत्मा. The पुद्गल द्रव्य is the one that harms the आत्मा. The body, mind, senses, breath, speech, etc. are पुद्गल. They become चेतनायमान due to contact with the चेतन. All the substances in the world that have form, taste, smell, and touch are all पौद्गलिक. Sound, light, shadow, darkness, cold and heat are all states of the पुद्गल स्कन्ध and are the same root center of attachment. Any nerve in the body... [२०]
Page Text
________________ से अपने आप में परिपूर्ण है तथापि आचार्य अभयदेव ने अपनी वृत्ति में एक विषय का दूसरे विषय के साथ सम्बन्ध संस्थापित करने का प्रयास किया है। कहीं-कहीं पर उन्हें पूर्ण सफलता मिली है तो कहीं-कहीं पर ऐसा प्रतीत होता है कि वृत्तिकार ने अपनी ओर से हठात् सम्बन्ध स्थापित करने का प्रयास किया है। वस्तुतः इस प्रकार की शैली में एक सूत्र का दूसरे सूत्र से सम्बन्ध हो, यह आवश्यक नहीं। संख्या की दृष्टि से जो भी विषय सामने आया, उसका इस आगम में संकलन किया गया। चतुष्टय की दृष्टि से वर्णन समवायांग में द्रव्य की दृष्टि से जीव, पुद्गल धर्म, अधर्म, आकाश आदि का निरूपण किया गया है। क्षेत्र की दृष्टि से लोक, अलोक, सिद्धशिला आदि पर प्रकाश डाला गया है। काल की दृष्टि से समय, आवलिका, मुहूर्त आदि से लेकर पल्योपम, सागरोपम, उत्सर्पिणी, अवसर्पिणी और पुद्गल-परावर्तन एवं चार गति के जीवों की स्थिति आदि पर चिन्तन किया गया है। भाव की दृष्टि से ज्ञान, दर्शन चारित्र एवं वीर्य आदि जीव के भावों का वर्णन है और वर्ण, गन्ध, रस, संस्थान, स्पर्श आदि अजीव भावों का वर्णन भी किया गया है। प्रथम समवाय : विश्लेषण समवायांग के प्रथम समवाय में जीव, अजीव आदि तत्त्वों का प्रतिपादन करते हुये आत्मा, अनात्मा, दण्ड, अदण्ड, क्रिया, अक्रिया, लोक, अलोक, धर्मास्तिकाय अधर्मास्तिकाय, पुण्य, पाप, बन्ध, मोक्ष, आश्रव, संवर, वेदना, निर्जरा आदि को संग्रहनय की दृष्टि से एक-एक बताया गया है। उसके पश्चात् एक लाख योजन की लम्बाई-चौड़ाई वाले जम्बूद्वीप, सर्वार्थसिद्ध विमान आदि का उल्लेख है। एक सागर की स्थिति वाले नारक, देव आदि का विवरण दिया गया है। प्रथम समवाय में बहुत ही संक्षेप में शास्त्रकार ने जैन दर्शन के मूलभूत तत्त्वों का प्रतिपादन किया है। भारतीय दर्शनों में सबसे महत्त्वपूर्ण प्रश्न आत्मा का रहा है। अन्य दार्शनिकों ने भी आत्मा के सम्बन्ध में चिन्तन किया किन्तु उनका चिन्तन गहराई को लिये हुये नहीं था। विभिन्न दार्शनिकों के विभिन्न मत थे। कितने ही दार्शनिक आत्मा को व्यापक मानते हैं तो कितने ही दार्शनिक आत्मा को अंगुष्ठप्रमाण या तण्डुलप्रमाण मानते हैं। जैन दर्शन ने अनेकान्त दृष्टि से आत्मा का निरूपण किया है। वह जीव को परिणामी नित्य मानता है। द्रव्य की दृष्टि से जीव नित्य है, तो पर्याय की दृष्टि से अनित्य है। यहाँ पर प्रस्तुत एकस्थानक समवाय में, आत्मा अनन्त होने पर भी सभी आत्माएँ असख्यात प्रदेशी होने से और चेतनत्व की अपेक्षा से एक सदृश हैं। सभी आत्माएँ स्वदेहपरिमाण हैं। अतएव यहाँ आत्मा को एक कहा है। सर्वप्रथम आत्मतत्त्व का ज्ञान आवश्यक होने से स्थानांग और समवायांग दोनों ही आगमों में प्रथम आत्मा की चर्चा की है। आत्मा को जानने के साथ ही अनात्मा को जानना भी आवश्यक है। अनात्मा को ही अजीव कहा गया है। अजीव के सम्बन्ध से ही आत्मा विकृत होता है। उसमें विभाव परिणति होती है। अतः अजीव तत्त्व के ज्ञान की भी आवश्यकता है। अचेतनत्व सामान्य की अपेक्षा से अजीव एक है। धर्मास्तिकाय, अधर्मास्तिकाय, आकाशस्तिकाय और काल, ये सभी अजीव हैं। इन से आत्मा का अनुग्रह या उपघात नहीं होता। आत्मा का उपघात करने वाला पुद्गल द्रव्य है। शरीर, मन, इन्द्रियाँ, श्वासोच्छ्वास, वचन, आदि पुद्गल हैं। ये चेतन के संसर्ग से चेतनायमान होते हैं। विश्व में रूप, रस, गन्ध और स्पर्शवाले जितने भी पदार्थ हैं, वे सभी पौद्गलिक हैं। शब्द, प्रकाश, छाया, अन्धकार, सर्दीगर्मी सभी पुद्गल स्कन्धों की अवस्थाएँ हैं और वही एक आसक्ति का मूल केन्द्र है। शरीर के किसी भी स्नाय [२०]
SR No.003441
Book TitleAgam 04 Ang 04 Samvayanga Sutra Stahanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni, Hiralal Shastri
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1991
Total Pages379
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Metaphysics, & agam_samvayang
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy