________________
नौवाँ अध्याय
४१ – पृथक्त्ववितर्क, एकत्ववितर्क, सूक्ष्मक्रियाप्रतिपाती और व्युपरत क्रियानिवृत्ति - ये चार शुक्लध्यान हैं।
४२ – यह शुक्लध्यान अनुक्रम से तीन योग वाला, किसी एक योग वाला, काययोगवाला और योगरहित होता है।
९१
४३
- पहले के दो शुक्लध्यान, एक आश्रय वाले एवं सवितर्क होते हैं।
४४ – इनमें से पहला सविचार है और दूसरा अविचार है।
४५ - वितर्क श्रुत को कहते हैं।
४६- - विचार का अर्थ हैं—–अर्थ, व्यंजन
योग की संक्रान्ति = परिवर्तन |
,
शब्द और
४७ — सम्यग्दृष्टि, श्रावक विरत, अनन्तानुबन्धिवियो- जक, दर्शनमोहक्षपक, उपशमक, उपशान्तमोह, क्षपक, क्षीणमोह और जिन - ये दस अनुक्रम से असंख्येय गुण निर्जना वाले होते हैं।
Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org