________________
मिलकर चलो
मिलकर सोचो, मिलकर बोलो, मिलकर चलो, एक ही पथ पर । घृणा - द्वष से दूर रहो नित, करो सर्व व्यवहार प्रीतिकर ॥
जैसे को तैसा
यह भी अच्छा, वह भी अच्छा, अच्छा - अच्छा सब मिल जाए। हर मानव की यही तमन्ना, किन्तु प्राप्ति का मर्म न पाए। अच्छा , पाना है, तो पहले, खुद को अच्छा क्यों न बना लें ? जो जैसा है, उसको वैसामिलता, यह निज मंत्र बना लें ।
.
NERS
VINATO
.
.
सार के मोती।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org