SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 360
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३० – तपो - मार्ग - गति वज्जित्ता ३५. अट्टरुद्दाणि झाएज्जा सुसमाहिए । धम्मसुक्काई झाणाई झाणं तं तु बुहा वए ॥ ३६. सयणासण- ठाणे वा जे उ भिक्खू न वावरे | विउस्सग्गो कायस्स छट्टो सो परिकित्तिओ | ३७. एयं तवं तु दुविहं जे सम्म आयरे मुणी । से खियं अव्वसंसारा विप्पमुच्चइ पण्डिए || -त्ति बेमि । Jain Education International ३२७ आर्त और रौद्र ध्यान को छोड़कर सुसमाहितमुनि जो धर्म और शुक्ल ध्यान ध्याता है, ज्ञानीजन उसे ही 'ध्यान' तप कहते हैं । सोने, बैठने तथा खड़े होने में जो भिक्षु शरीर से व्यर्थ की चेष्टा नहीं करता है, यह शरीर का व्युत्सर्ग'व्युत्सर्ग' नामक छठा तप है । जो पण्डित मुनि दोनों प्रकार के तप का सम्यक् आचरण करता है, वह शीघ्र ही सर्व संसार से विमुक्त हो जाता है I ***** For Private & Personal Use Only - ऐसा मैं कहता हूँ । www.jainelibrary.org
SR No.003417
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanashreeji
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year
Total Pages514
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy