________________
११०: आदर्श कन्या
आदर्श सभ्यता
दो आदमियों की बातों में बोलना, अनाधिकार चेष्टा है। ये सब भयंकर दुर्गुल हैं। इनसे ध्यानपूर्वक छुटकारा पाने का प्रयत्न करो। + + + सोते हुए मनुष्य के पास इतने जोर से पैर पटक कर न चलो, फिरो, जिससे उसको नींद उचट जाए। सोने वाले के पास बैठक र ऊँची आवाज से हँसना या बोलना भी नहीं चाहिए। + + + जिस किसी आदमी से जो चीज मांगकर लाओ ठीक समय पर उसे वापस लौटा दो। चीज, उसके बार-बार मांगने पर यदि वापिस लौटाई, तो तुम्हारी सच्चाई कहाँ रही?
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org