SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नौवां अध्ययन -(•)— भगवान महावीर का तप [ उपधान ] श्री सुधर्मास्वामी कहने लगेहे आयुष्मान् जंबु ! श्री महावीर भगवान की तपश्चर्या का वर्णन जैसा मैं ने सुना है वैसा ही तुझे कहता हूँ । उन श्रमण भगवान ने प्रयत्नशील हो कर संसार के दुःखों को समझकर प्रव्रज्या स्वीकार की और उसी दिन हेमन्त ऋतु की सर्दी में ही बाहर निकल पड़े ! उस कड़कड़ाती सर्दी में वस्त्र से शरीर को न ढकने का उनका संकल्प दृढ़ था और जीवनपर्यंत कठिन से कठिन कष्टों पर विजय पाने वाले भगवान के लिये यही उचित था । [ १-२ ] > अरण्य में विचरने वाले भगवान को छोटे-बड़े अनेक जंतुोंने चार महिने तक बहुत दुःख दिये और इनका मांस लोही चूसा । [३] तेरह महिने तक भगवान ने वस्त्र को कन्धे पर ही रख छोडा । फिर दूसरे वर्ष शिशिर ऋतु के प्राधी बीत जाने पर उसको छोड़ कर भगवान सम्पूर्ण 'अचेलक -रहित हुए । [ ४ २२ ] वस्त्र न होने पर भी और सख्त सर्दी में वे अपने हाथों को लम्बे रखकर ध्यान करते । सर्दी के कारण उन्होंने किसी भी दिन हाथ बगल में नहीं डाले । कभी कभी वे सर्दी के दिनों में छाया में बैठकर ही ध्यान करते तो गर्मी के दिनों में धूप में बैठ कर ध्यान करते । [ २२, १६ – ७ ] Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003238
Book TitleAgam 01 Ang 01 Acharanga Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGopaldas Jivabhai Patel
PublisherJain Shwetambar Conference Mumbai
Publication Year1994
Total Pages152
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Conduct, & agam_acharang
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy