________________
Oain Education International
}} :Le
o naneseyenergenera }}
शान्ति कैसे
For Private & Personal Use Only
o better future for all
शान्ति का सूत्र है - प्रतिरोध नहीं करना। प्रतिरोध का अर्थ है दीवार पर गेंद न मारो, क्योकि तुम जितने जोर से मारोगे उतनी ही तुमने ऊर्जा गेंद को दे दी। गेंद के पास अपनी कोई ऊर्जा नहीं है, उसे हम ऊर्जा देते हैं। अगर शक्ति फिर भी बची रही टकराने के बाद तो वापिस लौटेगी... अगर गेंद को धीमे से फेंका तो कुछ भी वापिस नहीं लौटता। शायद वह दीवार तक पहुँच ही नहीं पाए। सब तुम पर निर्भर है।
जब हम किसी विचार से लड़ेंगे... प्रतिरोध करेंगे तो वह विचार लौट-लौट कर आएगा। हम उसे शक्ति नहीं दे तो वह लहर समाप्त हो जाएगी।
मन एक मशीन है। मशीन की जिस प्रकार बार-बार सफाई करनी पड़ती है इसी प्रकार सद्विचारों के मनन से मन की Oiling करते रहिये ताकि प्रतिरोध के जंग से बच सकें।
www.jainelibrary.org