________________
का
Welcome RI...
Jan Education International
जिस दिन हम अपने हृदय की दीवार पर दुःख रूपी मेहमान के लिए WELCOME का BOARD लगा देगे तभी हृदय का भार हल्का हो सकेगा.... जीवन में ऐसी समझ होनी जरूरी है।
आने वाले दुःख को मेहमान समझो क्योंकि वह आपके द्वार पर आया है तो जाएगा भी, उसका आदरपूर्वक सत्कार करो।
इस संसार में जीते हुए हर कदम पर दुःख तो मिलेंगे ही परन्तु आते हुए दुःखों को हम सुख में बदले यही हमारी विशेषता है।
दुःख को रोकना मनुष्य के बस में नहीं है किन्तु आये हुए दुःखों को सुख में बदलना हमारी दृष्टि पर आधारित है।
परिस्थिति को नहीं मनःस्थिति को बदलने की साधना करें, तभी समाधि के फूल खिलेंगे ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org