________________
समझ बढ़ाईये...
सच्ची समझ हमारी हर समस्या का समाधान है। समझ के अभाव में हमारे भीतर दुःख, द्वन्द्व, उलझनें और शिकायतों का दौर चलता है। प्रत्येक व्यक्ति को दूसरे से शिकायत है कि यह मानता नहीं है, यह बड़ा जिद्दी है, यह ऐसा अड़ियल है कि इसे हम समझा नहीं सकते.... यह सत्य है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी ही समझ से चलना चाहता है...... सबके अपने गणित है....... यूँ भी सोच विचार का दृष्टिकोण सबका भिन्न-भिन्न है। इस संसार में जीते हुए हमारा दृष्टिकोण कोई समझ ही ले यह कोई जरूरी नहीं है।
{{ आत्मनाऽऽत्मानं बोधयेत् ।।
किसी को समझाने से पहले खुद को समझो....... समझ की गहराई हो तो परिस्थिति को अनुकूल बनाया जा सकता है। सच्ची समझ ही तो सम्यग्दर्शन की पहचान है।
in Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org