________________
यह जीवन कैसा है ?
ज़िन्दगी एक कैलेण्डर है.. एक-एक पन्ना रोज
निकलता है...
जीवन
का सबसे बड़ा रहस्य यह है कि जीवन किसी भी क्षण । टूटेगा... यद्यपि आत्मा तो अजर-अमर है। किन्तु यह जीवन अमर नहीं है। यह जीवन किसी भी क्षण टूट सकता है जैसे पीला। पत्ता वृक्ष पर कुछ पल के लिए है... पानी का बुलबुला किसी भी क्षण फूटेगा। यह क्षणभंगुरता जीवन की एक सच्चाई है। जिसे जानकर भी हम नहीं जानते....। जिसे समझकर भी हम नहीं समझते।। जीवन का सार इतना ही है कि वस्तु की क्षणिकता........ जीवन की अनित्यता.. मृत्यु की अनिवार्यता....... का चिन्तन करके जीवन को धन्य बनाओ।
54
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org