________________
Timesaving
. समय
समय एक ऐसी गाड़ी है जिसमें न Brake है। न Reverse Gear | समय का चक्र कभी घूमकर । पीछे नहीं लौटता। न कहीं क्षण भर के लिए रूकता है और न किसी की प्रतीक्षा करता है। कौन इससे लाभ उठाता है और कौन इसे गंवा देता है यह भी वह नहीं देखता, सिर्फ गतिमान होना ही इसका कार्य है। कोई ऐसी घड़ी आज तक नहीं बनी जो गुजरे हुए घंटे को फिर से बजा दे। समय की धारा तो निरंतर बह रही है..... आदमी सोचता है कल उपयोग कर लेंगे, परसों कर लेंगे..... लेकिन कल कभी नहीं आता। जब भी हाथ में आता है 'आज' ही आता है। कहते हैं-दस हजार गुजरे हुए कल एक आज की बराबरी नहीं कर सकते। जो समय की उपेक्षा करता है वह अपना सब कुछ खो देता है। लोगों की धारणा है शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करेंगे। हालाँकि प्रत्येक पल पवित्र और शुभ है सिर्फ करने की तीव्र अभीप्सा चाहिए। शुभ कार्य को कल पर टालने से उसका रस, उत्साह और ऊर्जा कम हो जाती है अतः जीवन-कोष में से 'कल' को निकाल दीजिए। समय और परिस्थितियों का कोई भरोसा नहीं अतः जो भी शुभ करना है। आज कर लो आज ही नहीं अभी कर लो। यदि संकल्पित कर्म शुभ है,
मंगलमय है, स्व-पर हितार्थ है तो फिर विलंब मत कीजिए।
समय बड़ा है कीमती, समय बड़ा बलवान | जयन्तसेन गया समय, मिले न मुश्किल जान ।।
११ ते णं काले णं ते णं समाए णं ।।
161 www.jainelibrary.org
Jain Education International
For Private & Personal Use Only