________________
और उसी समय महावीरस्वामी हस्तिनापुर में पधार, महावीरस्वामी ने राजा की शंकाओं का समाधान करते हुए उपदेश दिया और उस उपदेश के प्रभाव से शिवराज ने महावीरस्वामी से दीक्षा ले ली। २६ विवागसुयं में भीमकूटग्राह ( शिकारी ), उसकी पत्नी उप्पला, तथा उनके पुत्र गोत्तास का हस्तिनापुर में होने का उल्लेख. है। २७ एवं इसी ग्रन्थ में हस्तिनापुर में गृहपति सुमुह नामक व्यक्ति का उल्लेख है जिसने धर्मघोष से दीक्षा लेकर साधुजीवन व्यतीत करते हुए स्वर्ग प्राप्त किया था २८ ___ श्रीजिनामसरि के विविधतीर्थकल्प के हस्तिनापुर तीर्थस्तवन और हस्तिनापुरकल्प से ज्ञात होता है कि उनके काल में पहले से ही वहां शान्तिनाथस्वामी, कुन्थुनाथस्वामी, अरनाथस्वामी तथा मल्लिनाथस्वामी के चार चैत्य थे, तथा अम्बिकादेवी का देवल था। २६. श्रीमद्भगवतीसूत्र, ११शतक, उद्देशक. २७. विवागसुयं सूत्र १६७-२१३. २८. विवागसुयं सूत्र ३८-५४.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org