SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 374
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सम्राट्का शेषजीवन । 'लालीनलाली' नामक सोनेका सिका भी चलता था। इनके अलावा एक चौकोना सोनेका सिक्का चलता था । उसके मूल्यमें प्रायः परिवर्तन हुआ करता था। ईस्वी सन् १९७५-७६ से अकवरने अपने सिक्कों में 'अल्लाहो अकबर' लिखवाया था। मि. डब्ल्यु. एच. मोरलेंड. का कथन है कि,-" इस समय रुपयेका वजन १८० ग्रेन है। अकबरका सिक्का इससे वजनमें कुछ कम था; मगर वह खरी चाँदीका बना हुआ था । अकबरकी मुंहरों ( Soals ) के लिए कहा जाता है कि, वे भिन्न भिन्न प्रकारकी थीं। एकमें तो केवल उसीका नाम था। दूसरीमें उसके तैमूरतक पूर्वजोंके नाम थे । १ अकबरके समयके सिक्कोकी बातें जानने के लिए परिशिष्ट (ज) देखो। २ मुहरे लगानेका रिवाज जैसे अब है वैसे ही पहले भी था । वे मुहर भिन्न २ प्रकारकी रहती थीं । अबुलफजलके कथनानुसार सम्राट अकबरकी मुहरें अनेक तरहकी थी । उममें एक ऐसी थी जिसको मौलाना मकसदने अकबरकी हुकूमतके प्रारंभहीमें खोदकर बनाया था । यह लोहेकी बनी हुई और गोल थी । 'रीका' (पान गोल भागमें सीधी लाइन लिखनेको 'रीका' कहते हैं ) पद्धतिमें शाहन्शाहका और तैमूरसे लेकर अन्यान्य प्रसिद्ध पूर्वजों के नाम खुदे हुए थे । दसरी एक मुहर ऐसीही गोल थी। मगर उसमें ‘नस्तालिक' (जिसमें सभी लाइन गोल लिखी जाती हैं। पद्धतिका नाम था । इसमें केवल सम्राटहीका नाम था । तीसरी एक मुहर थी वह न्यायविभागक उपयोगमें आती थी । वह 'मेहराबी' (जिसका आकार छ: कोनेका लंवा तथा गोल होता है) के समान थी । उसके ऊपर बीचमें सन्नाटका नाम था और चारों तरफ निम्न लिखित आशयका लेख लिखा था, " ईश्वरको प्रसन्न करने का साधन प्रामाणिकता है। जो सीधे रस्ते चलता है उसे भटकते मैंने कभी नहीं देखा।" Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003208
Book TitleSurishwar aur Samrat Akbar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVidyavijay
PublisherVijaydharm Laxmi Mandir Agra
Publication Year
Total Pages474
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy