SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 430
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मू० पू० वि० प्रश्नोत्तर ३१४ पर आप यह बतलावें कि हम किस चरित्राऽनुवाद का अनुकरण करते हैं ? ९० - आप दिनभर मुँहपर मुँह-पत्ती बाँधने का आग्रह करते हो, यह किस विधि-वाद का पाठ है और आपके, श्रावक की सामायिक पौसह किस विधि-वाद के अनुसार है ? 1 प्र० -- मेघकुमार की दीक्षा के समय आठ पुड़ की मुँहपत्ती से मुँह का बाँधना लिखा है और यह पाठ सूत्रों का है । सोमिल ब्राह्मण ने काष्ठ की मुँह पत्ती से मुँह बाँधा था । गौतम स्वामी ने मृगवती रानी के कहने से मुँह बाँधा था और श्रावक के सामायिक पौसा प्रत्याख्यान का वर्णन आनन्दश्रावक के अधिकार में श्राता है। उ०- - मेघकुमार के अधिकार में हजामत करने के समय नाई ने मुँह पर आठवाला वस्त्र बाँधा और सोमलने मिथ्या - प्रव्रज्या के समय काष्ठ की मुँह पत्तो बाँधी, परन्तु सम्यक् दृष्टि देवता ने उन्हें मिथ्यात्व कहा है और इस मिथ्या दशा को त्यागने के लिये ४ दिन तक समझाया । आखिर पाँचवें दिन यह बात सोमल के मम में आगई कि मेरी यह मान्यता मिथ्या है । तब उसने उस मिथ्या प्रवृत्ति अर्थात् मुहबांधने का त्याग कर फिर सम्यक्त्व धारण कर लिया तथा गौतम स्वामी ने जो अपना मुख बाँधा 粉 थो, वह दुर्गन्ध के कारण ही बाँधा था। फिर भी यह उदाहरण तो सबके सब चरित्राऽनुवाद के ही है, न कि विधि वाद के । अत्र आगे आपके श्रावक सामायिक पौसह और प्रतिक्रमण करते हैं; ये किस विधि-वाद के अनुसार करते हैं और इसके विधान का देख किस शास्त्र में है, कृपया बताइये ? Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003204
Book TitleMurtipooja ka Prachin Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyansundarvijay
PublisherRatna Prabhakar Gyan Pushpmala
Publication Year1936
Total Pages576
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy