________________
निस्पृहता आइन्स्टाइन आधुनिक विज्ञान के पिता कहलाते हैं। उनका गणित सिद्धान्त ई एम सी सम्पूर्ण अणुविज्ञान की उत्पत्ति का मूल है। कहा जाता है-अणु, हाईड्रोजन और कोबाल्ट बम उसी के आधार से बनाये गये हैं। वह हमेशा आराम कुर्सी पर बैठकर विश्व के रहस्य का अन्वेषण-गवेषण किया करते थे।
उनका जीवन एकदम सादा था। जब उन्हें इजराइल के प्रमुख पद को स्वीकार करने के लिए कहा गया तब उन्होंने स्पष्ट शब्दों में इन्कारी करते हुए कहा-विश्व के प्रलोभनों के बीच मैं नहीं रह सकता। मैं तो एकान्तशान्त वातावरण में रहकर के निसर्ग की महासत्ता का अद्भुत गरिगत शोधन करूंगा। प्रकृति के महारहस्य को को जन-जन के समक्ष प्रकट करना मेरा जीवन लक्ष्य है ।
कुबेरपति रोकफेलर ने आइन्स्टाइन के सम्बन्ध में बहुत कुछ सुना किन्तु उनसे प्रत्यक्ष परिचय नहीं हुआ।
७३
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org