________________
५६
बोलते चित्र
सेलेनिन को समझाया कि अपने लिए नहीं, किन्तु देशवासियों के लिए आपको बहुमूल्य औषधियाँ लेनी चाहिए। आपका जीवन सभी का जीवन है ।
लेनिन की पत्नी क्रप्सकाया थी । उसने भी कहानाथ ! आपको कम से कम मेरे लिए औषधियाँ लेनी चाहिए ।
लेनिन का एक ही उत्तर था- मेरा कोई स्वतंत्र अस्तित्व नहीं है । मैं अपने देश के दीन दुःखियों में समा गया हूँ। जो सुविधाएँ उन्हें समुपलब्ध नहीं उन्हें मैं लूं, क्या यह देश द्रोह नहीं है ?
लेनिन की अस्वस्थता प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी । उसे देखकर सभी चिन्तित थे । क्रप्सकाया अच्छी तरह जानती थी कि लेनिन अपने निश्चय से कभी विचलित होने वाले नहीं है । कोई भी प्रलोभन उन्हें डिगा नहीं सकता । उसने गुप्त रूप से डाक्टरों से बहुमूल्य औषधियाँ ली और उन्हें मिलाकर उसने स्पेशल बिस्कुट बनाए । वह बिस्कुट चाय के साथ लेनिन को देने लगी । बिस्कुटों के साथ बहुमूल्य औषधियाँ ज्यों ही लेनिन के शरीर में गईं, उन्होंने अपना अद्भुत चमत्कार दिखाना प्रारम्भ किया । लेनिन का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन सुधरने लगा । कुछ ही दिनों में वे पूर्ण स्वस्थ हो गये ।
दो वर्ष का दीर्घकाल बीत गया । एक दिन
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org