________________
परिवर्तन
इंग्लेंड के सर वोल्टर स्कोट का स्वभाव प्रारम्भ में बड़ा क्रूर था किन्तु एक नन्ही सी घटना ने उनके जीवन को ही बदल दिया।
उन्होंने एक बार कुत्ते को एक पत्थर मारा । कुत्ते का पैर टूट गया । वह वेदना से कराहने लगा। कुछ समय पश्चात् वही कुत्ता, जिसके पैर से खून चू रहा था, उनके पास आया, अपनी पूछ हिलाकर उनसे क्षमा याचना करने लगा।
कुत्ते का यह अतिमानवीय व्यवहार देखकर लेखक सर वोल्टर स्कोट विचारने लगे-यदि इस कुत्ते के स्थान पर कोई मानव होता तो वह अपनी शक्ति के अनुसार अवश्य ही कुछ न कुछ प्रतिक्रिया करता । पर यह तो पशु है । मेरे द्वारा किये गये अपराध को विस्मृत कर मेरे पास आ बैठा है और पूछ हिला रहा है।
१२६
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org