________________
: ३३ : विनोद
पं० गोविन्दवल्लभ पन्त ने विशिष्ट व्यक्तियों को भोजन के लिए निमंत्रित किया । रफी अहमद किदवई को कुछ विलम्ब हो गया । वे उस कमरे के दरवाजे के पास जाकर रुके जहाँ पर भोजन की व्यवस्था की गयी थी । उन्होंने पन्तजी से पूछा -जूता उतारू क्या ?
पन्तजी ने विनोद करते हुए कहा-जूते उतारेंगे नहीं तो खायेंगे क्या ?
चारों ओर हँसी के फव्वारे छूट पड़े ।
५८
बोलती तसवीरें
Jain Education Internationa For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org