SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 90
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पुण्यपुरुष ७५ सौम्य, पवित्र मुखमुद्रा को अपने अन्तर्चक्षुओं से निहारते रहे । x X संसार-चक्र इसी को तो कहते हैं। आत्मा मायाजाल में जकड़ी रहती है और फिर चलता है भवभ्रमण - जब तक आत्मा मायाजाल को काटकर अपने सभी कर्मों का क्षय करके पुनः अपने विशुद्ध स्वरूप में स्थित न हो जाय । तपस्या तथा श्रद्धापूर्वक जिनप्रभु की आराधना से अशुभ कर्मों का क्षय होता है, शुभ कर्म उदित होते हैं । श्रीपाल तथा मैनासुन्दरी मुनिवर के वचनों का अक्षरश: एकचित्त होकर पालन करने लगे । वे प्रातः-संध्या नवकार मन्त्र का जाप किया करते तथा आयंबिल व्रत धारण किये रहे । अन्त में मुनिवर के वचन सिद्ध हुए । श्रीपाल के पुण्यों का उदय हुआ और देखते-देखते ही उसके शरीर की समस्त व्याधि विनष्ट हो गई। उसकी बलिष्ठ, सुन्दर, कंचन काया अपनी अद्भुत कांति से दमकने लगी- मानो साक्षात् कामदेव ही श्रीपाल का रूप धरकर अवतरित हो गए हों । मैनासुन्दरी की प्रसन्नता का अब कोई पार न रहा । अपना शुभ परिणाम जो हुई ही, धर्म में उसकी धर्म में उसकी अचल श्रद्धा ने प्रकट किया था । वह प्रसन्न तो आस्था और भी दृढ़ हो गई । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003183
Book TitlePunya Purush
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1980
Total Pages290
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy