SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 213
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ = पुण्यपुरुष "क्या आप भी मेरे ही समान रैनबसेरा खोज रहे हैं ?" यह सुनना था कि वह नवागन्तुक दौड़कर श्रीपाल से लिपट गया । क्षण भर के लिए तो श्रीपाल चौंका, किन्तु फिर दूसरे ही क्षण प्रसन्नता के आवेग बोल पड़ा "अरे, तू है क्या शशांक ! भले आदमी, तू यहाँ कहाँ से आ टपका ? माताजी कैसी हैं ? स्वस्थ हैं न ? और मैना ........ लेकिन तू यहाँ कैसे आया ? उन्हें अकेला छोड़कर आ गया ?" आगन्तुक अश्वारोही शशांक था । श्रीपाल उसे अचानक वहाँ पाकर एकदम प्रसन्न और विस्मित हो गया था । उसने एक साथ ही अनेक प्रश्न उससे पूछ डाले थे । शशांक ने अब उत्तर दिया " माताजी स्वस्थ एवं प्रसन्न हैं । भाभी भी सकुशल हैं । सब ठीक हैं और अब तुम्हारी प्रतीक्षा तीव्रता से कर रही हैं । तुम्हें खोजकर पकड़ लाने के लिए ही मुझे उन्होंने भेजा है, समझे ? बहुत भटक लिए। बहुत नारीरत्न इकट्ठे कर लिए तुमने । अब चलो, अपने घर लौट चलो ।" "हाँ हाँ, शशांक ! अब तो घर लौटना ही है । अब तक शायद मैं वहाँ पहुँच भी गया होता और पूज्य माताजी के चरणों में शीश नवा चुका होता, किन्तु यह एक Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003183
Book TitlePunya Purush
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1980
Total Pages290
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy