________________
परीक्षा
महाप्रतापी राजा नन्द पाटलिपुत्र में राज्य करते थे। शकटार उनका एक मन्त्री था। उसके दो पुत्र थे--श्रियक
और स्थूलभद्र। ___ स्थूलभद्र बड़ा भाई था। पिता मन्त्री थे। घर में किसी वस्तु की कमी नहीं थी। अधिकार भी असीम थे। धन और अधिकार का मद स्थूलभद्र पर चढ़ गया था और हाँ, यौवन के मद ने उसमें मिलकर स्थूलभद्र को मत्त ही बना दिया था। राज्य की, पाटलिपुत्र की सर्वश्रेष्ठ सुन्दरी कोशा वेश्या के रूप पर आसक्त होकर वह दिन-रात उसी के घर पड़ा रहता था। कोशा के रूप-यौवन का वह प्यासा भ्रमर था । लोग कहते थे कि चाहे मछली पानी के बिना रह ले किन्तु स्थूलभद्र कोशा से अलग होकर नहीं रह सकता।
इस प्रेमी युगल के प्रेम की कथा घर-घर में सुनाई देती थी।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org