SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 115
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पर मैंने अन्याय कर डाला "ओह ! अब क्या होगा ?" महामंत्री ने कहा - 'महाराजाधिराज ! अभी कुछ नहीं करना है, जब करना होगा तब करना होगा ।' राजवैद्य बोला- 'महाराज ! आप कुछ विश्राम करें, मौन रहें ।' 'राजवैद्य ! पापी को विश्राम करने का अधिकार ही क्या है ? उतावली में मैंने अक्षम्य अपराध किया है। मंत्रीश्वर ! मुझे स्मरण हो रहा है कि आपने मुझे समझाने का भरसक प्रयत्न किया था, पर मैं । अरे, वह दुष्टा कनकावती कहां है ?' यह कहते-कहते महाराजा बैठ गए । महामंत्रीश्वर ने कहा- 'महाराज ! आप कुछ आराम करें ।' 'नहीं, मंत्रीश्वर ! सबसे पहले मेरे सामने कनकावती को हाजिर करो ।' तत्काल महामंत्री ने महाप्रतिहार की ओर इशारा किया। महाप्रतिहार कावती के कक्ष की ओर चला । वह कक्ष के द्वार पर पहुंचा। उसने द्वार खटखटाया । द्वार नहीं खुला । तब महाप्रतिहार ने कहा - 'देवी ! शीघ्र द्वार खोलो और मेरे साथ महाराजा के पास चलो, अन्यथा मुझे द्वार तोड़ने के लिए विवश होना पड़ेगा ।' परन्तु उत्तर कौन दे ? कौन द्वार खोले ? रानी तो पलायन कर अपनी प्रिय सखी मगधा वेश्या के यहां सुखपूर्वक पहुंच चुकी थी । महाप्रतिहार ने द्वार खुलने की प्रतीक्षा में कुछ क्षण बिताए । द्वार नहीं खुला । तब उसने अपने सैनिकों को द्वार तोड़ने का आदेश दे दिया । द्वार तोड़ दिया गया । महाप्रतिहार कक्ष के भीतर गया । चारों ओर देखा, वह अवाक् रह गया । उस शयनकक्ष में न रानी ही थी और न कोई दासी । दो-चार पेटियां अस्त-व्यस्त पड़ी थी दीपमालिका का मंद प्रकाश योगी की भांति स्थिर था । महाप्रतिहार ने कक्ष का कोना-कोना छान डाला । वह वातायन की ओर गया । नीचे देखा, पर कुछ भी पता नहीं चला। वह दौड़ा-दौड़ा महाराजा बीरधवल के कक्ष पर पहुंचा। उस समय महाराजा चंपकमाला का हाथ पकड़े फूट-फूटकर रो रहे थे । राजवैद्य औषधि की एक मात्रा देकर विदा हो गए थे । महामंत्री महाराजा को धीरज बंधा रहे थे । चंपकमाला को वृत्तान्त ज्ञात नहीं था । इतने में ही महाप्रतिहार ने कक्ष में प्रवेश कर कहा - 'कृपानाथ ! देवी कनकावती या कोई भी दासी वहां नहीं है । कक्ष खाली पड़ा है ।' 'वह कहां गई है ?' 'शयनकक्ष का द्वार भीतर से बंद था। मुझे उसे तुड़वाना पड़ा । पर अंदर कोई नहीं मिला संभव है कि देवी कनकावती अपनी दासी को साथ ले वातायन के मार्ग से बाहर चली गई हैं ।' महाप्रतिहार ने कहा । १०६ महाबल मलयासुन्दरी Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003181
Book TitleMahabal Malayasundari
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherAdarsh Sahitya Sangh
Publication Year1985
Total Pages322
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy