________________
जीवन के विविध प्रसंग
१ | चमत्कारी भेरी :
एक समय इन्द्र ने श्रीकृष्ण की प्रशंसा करते हुए कहा - श्रीकृष्ण कभी किसी के दुर्गुण नहीं देखते। और न किसी व्यक्ति के साथ नीच युद्ध करते हैं ।
1
एक देव को इन्द्र के इस कथन पर विश्वास नहीं हुआ। वह सीधा द्वारिका में आया । उस समय श्रीकृष्ण रथ में बैठकर वनविहार को जा रहे थे । रास्ते में देव ने एक मृत कुतिया का रूप बनाया। उसके शरीर में कीड़े कुलबुला रहे थे । दुर्गन्ध से सिर फट रहा था । लोग उसे दूर से ही देखकर नाक-भौं सिकोड़ कर आगे बढ़ रहे थे । श्रीकृष्ण ने उसे देखा । सारथी से बोले - देखो न, इस कुतिया के दांत मोती की तरह चमक रहे हैं । इसके दांत कितने सुन्दर दिखलाई दे रहे हैं । कृष्ण आगे बढ़ गये । देव ने देखा वस्तुतः श्रीकृष्ण गुणानुरागी है ।
I
।
Jain Education International
तत्पश्चात् देव ने एक तस्कर का रूप बनाया के अश्व रत्न को लेकर भागा । उसे छीनने के किया, पर चोर ने सेना को बोले- अरे चोर, मेरे घोड़े को की रक्षा चाहता है तो घोड़े को छोड़ दे ।
और वह श्रीकृष्ण लिए सेना ने पीछा भगा दिया। तब श्रीकृष्ण पहुँचे । लेकर कहां जा रहा है ? यदि प्राण
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org