________________
गोकुल और मथुरा में श्रीकृष्ण
श्रीकृष्ण का जन्म :
श्रीकृष्ण भारतीय संस्कृति के जाज्वल्यमान नक्षत्र रहे हैं । जैन और वैदिक दोनों ही परम्पराओं में मुक्त कंठ से उनके यशोगान गाये गये हैं । दोनों ही परम्पराओं में वे एक महान् व्यक्ति के रूप
उत किये गए हैं । वैदिक परम्परा में वे विष्णु के अवतार माने गए हैं तो जैन परम्परा में वे श्लाघनीयपुरुष एवं भावी तीर्थंकर स्वीकार किये गए हैं ।
जैन दृष्टि से जब श्रीकृष्ण देवकी के गर्भ में आते हैं तब माता देवकी स्वप्न में सिंह, अग्निगज, ध्वजा, विमान, और पद्म सरोवर देखती है । "
श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद अष्टमी की अर्धरात्रि को होता है । उस समय सर्वत्र दुःख और अंधकार फैला हुआ था । मौसम भी
१. ( क ) त्रिषष्टि० ८५८
(ख) वसुदेव हिण्डी अनु० पृ० ४८२
२. पुत्र नभः सिताष्टम्यां निशीथेऽसूत देवकी । कृष्णं सदेवसान्निध्यं
शत्रुहपातघातिनम् ॥
Jain Education International
- त्रिषष्टि० ८५११००
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org