________________
12
बस मुक्तिमार्ग है यही निज दृष्टि अनुभवन । निज में ही होवे लीनता शिव पद स्वयं लहा || ६ || आत्मन् कहूँ महिमा कहाँ तक आत्म भाव की। जिससे बने परमात्मा शुद्धात्म वह कहा ||७|| चेतो- चेतो आराधना में
वैराग्य पाठ संग्रह
देखो-देखो यह जीव की, विराधना का फल ।
चेतो - चेतो आराधना में, मत बनो निर्बल ॥टेक॥ पाषाण खण्ड कह रहे, कठोरता त्यागो । विनम्र हो उत्साह से, शिवमार्ग में लागो ॥ बहते हुए झरने कहें, धोओ मिथ्यात्व मल || देखो-देखो.. ॥ १ ॥ ईर्ष्या त्यागो जलती हुई, अग्नि है कह रही । मत चाह दाह में जलो, सुख अन्तर में सही ॥
वायु कहे भ्रमना वृथा, होओ निज में निश्चल || देखो-देखो..॥२॥ जड़ता छोड़ो प्रमाद को नाशो कहें तरुवर ।
शुद्धातमा ही सार है, उपदेश दें गुरुवर ॥
समझो - समझो निजात्मा, अवसर बीते पल-पल | देखो-देखो.. ॥ ३ ॥
मायाचारी संक्लेशता का, फल कहें तिर्यंच |
जागो अब मोह नींद से, छोड़ो झूठे प्रपञ्च ॥
जिनधर्म पाया भाग्य से, दृष्टि करो निर्मल || || देखो-देखो.. ॥४॥
शृंगार अरु भोगों की रुचि का, फल कहती नारी । कंजूसी पूर्वक संचय का, फल कहते भिखारी ॥
बहु आरम्भ परिग्रह फल में, नारकी व्याकुल || देखो-देखो.. ॥५॥
असहाय शक्ति हीन, देखो दरिद्री रोगी ।
कोइ इष्ट वियोगी, कोई अनिष्ट संयोगी ॥
घिनावना तन रूप, अंगोपांग है शिथिल || देखो-देखो.. ॥६॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org