________________
५४
अध्यात्म की वर्णमाला
करो । उससे भय के स्पन्दनों का उपशमन नहीं, परिवर्तन हो
जाएगा ।
भाव विशुद्धि का एक महत्त्वपूर्ण सूत्र उत्तराध्ययन सूत्र में उपलब्ध है— भावविसोहि काऊण निब्भए भवति - भयभीत मनुष्य भाव विशुद्धि का प्रयोग कर अभय बन जाता है ।
1
भाव एक जैसा नहीं रहता, बदलता रहता है । कभी विधायक और कभी निषेधात्मक । कभी शुद्ध और कभी अशुद्ध । विधायक भाव की पुष्टि के लिए अनुप्रेक्षा का प्रयोग आवश्यक है । अनुप्रेक्षा के बिना प्रेक्षा का चित्र अधूरा है । तुम अनुप्रेक्षा का यथार्थ मूल्य आंको ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
लाडनूं
१ अगस्त, १९९२
www.jainelibrary.org