SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आलोक प्रज्ञा का धर्म और मोक्ष । इनमें परस्पर विरोध है। ये एक दूसरे को बाधित करते हैं । क्या इस विरोध का परिहार किया जा सकता वत्स ! हां, इस विरोध का परिहार करने के लिए वैदिक चिंतन में सीमा का निर्धारण किया गया है--काम का पुरुषार्थ उतना ही वांछनीय है जो अर्थ को बाधित न करे। अर्थ का पुरुषार्थ उतना ही वांछनीय है जो काम को बाधित न करे । काम और अर्थ का पुरुषार्थ उतना ही वांछनीय है जो धर्म को बाधित न करे और धर्म का पुरुषार्थ उतना ही वांछनीय है जो काम और अर्थ को बाधित न करे। १४५. न बाधां जनयन्त्येते, परस्परमबाधिताः । वैदिको व्यवहारोऽयं, पुरुषार्थचतुष्टये ॥ आचार्य ने पुनः कहा-ये तीनों पुरुषार्थ परस्पर अबाधित होकर बाधा उत्पन्न नहीं करते । यह पुरुषार्थ चतुष्टय के विषय में वैदिक व्यवहार है। धर्म के दो रूप १४६. उपादानस्य दृष्टयात् तु, धर्मोऽसौ शाश्वतो मतः । धर्मस्य नियमास्तावत्, भवन्ति परिवर्तिताः ।। भंते ! धर्म शाश्वत है या अशाश्वत ? वत्स ! उपादान की दृष्टि से धर्म शाश्वत है । धर्म के नियम परिवर्तित होते हैं, बदलते रहते हैं। अत: नियम की दृष्टि से वह अशाश्वत भी है। Jain Education International For Private & Personal Use Only ___www.jainelibrary.org
SR No.003161
Book TitleAlok Pragna ka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1992
Total Pages80
LanguageSanskrit, Gujarati
ClassificationBook_Devnagari, Discourse, & Religion
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy