SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 27
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १२ अतीत और वर्तमान ३५. अतीतं स्मर्यते भूयो, निसर्गोऽयं मनुष्याणां, सन्मते ! वर्तमानमुपेक्ष्यते । परिवर्त्यताम् ॥ ३६. अनुभूतिर्वर्तमानेऽतीते तर्कः स्मृतिर्भवेत् । तर्काद् गतिः प्रवर्तेत, साऽनुभूतौ विरम्यते ॥ आलोक प्रशा का भगवान् महावीर ने गौतम को संबोधित करते हुए कहाहे सन्मते ! मनुष्य का यह स्वभाव है कि वह अतीत को बारबार याद करता है और वर्तमान को उपेक्षित कर देता है । तुम इसे बदलो । तुम्हें जो कुछ जानना है, जान लो उसमें किञ्चित् प्रमाद मत करो । 1 वर्तमान का क्षण अनुभूति का क्षण होता है । अतीत का क्षण स्मृति और तर्क का क्षण होता है। तर्क से जो गति प्रवृत्त होती है, वह अनुभूति में विराम पा जाती है । परोक्षज्ञान और समाधि ३७. परोक्षे विपर्ययः । संप्रजायन्ते, बाधास्तत्र निराशा विचिकित्सा च, शंका क्वचिच्च संशयः || Jain Education International परोक्षज्ञान कई बाधाओं को उत्पन्न करता है । वे बाधाएं हैं विपर्यय, निराशा, विचिकित्सा, शंका और संशय । ३८. परोक्षं विद्यतेऽस्पष्टं, बाह्यान्तरविभेदकृत् । सानुमानं च प्रत्यक्षं, स्पष्टं तेन समाधिकृत् ॥ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003161
Book TitleAlok Pragna ka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1992
Total Pages80
LanguageSanskrit, Gujarati
ClassificationBook_Devnagari, Discourse, & Religion
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy