SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 25
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १० आलोक प्रज्ञा का २६. विश्वासो वर्तते दण्ड, न्याय तावान्न विद्यते । यदि न्यायः प्रवृत्तः स्याद्, दण्डः किं चिरमुच्छ्वसेत् ? भंते ! समाज से अपराध को कैसे मिटाया जा सकता है ? वत्स ! आज के मनुष्य का जितना विश्वास दण्ड में है उतना न्याय में नहीं है। यदि समाज में न्याय प्रवृत्त हो जाए तो दण्ड क्या चिरकाल तक उच्छ्वास ले सकेगा ? वह अपने आप समाप्त हो जाएगा। आत्मा से लड़ो ३०. संकल्पः शमनं ज्ञातृद्रष्टभावविभावनम् । स्मरणं प्रतिक्रमणं, युद्धं पंचविधं स्मृतम् ।। भंते ! भगवान् महावीर ने कहा-अपने आप से लड़ोआत्मा से युद्ध करो। उसके वे कौन से उपाय हैं ? वत्स ! संकल्प, शमन, ज्ञाताद्रष्टाभाव, स्मरण और प्रतिक्रमण -ये पांच उपाय आत्मयुद्ध के हैं। आकर्षण क्यों? ३१. इन्द्रियाणि प्रधानानि, मानसं चापि चंचलम् । कषायरञ्जिता भावाः, तावदाकर्षणं गृहे ।। भंते ! मनुष्यों का गृहजीवन के प्रति आकर्षण क्यों है ? वत्स ! जब तक मनुष्य में इन्द्रियविषयों की प्रधानता है, मन चंचल है, भाव कषायों से अनुरंजित हैं, तब तक घर के प्रवि उसका आकर्षण बना रहेगा। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003161
Book TitleAlok Pragna ka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1992
Total Pages80
LanguageSanskrit, Gujarati
ClassificationBook_Devnagari, Discourse, & Religion
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy