________________
निक्षेपवाद
१५३ महावीर-आपने तो बात-बात में एक महान सिद्धांत से हमको परिचित
___ करा दिया। अर्हतकुमार-रमेश ! तुम इस सिद्धांत को समझे या नहीं ? रमेश-श्रीमान् ! अब कोई भांति नहीं रही है । महावीर-(मुस्कुराते हुए) क्यों मित्र ! वे गीत मेरे ही गाये जा रहे थे न ? रमेश-नहीं, नहीं, अब ऐसी बात कहकर मैं अपना अज्ञान प्रकट करना
___ नहीं चाहता। महावीर-अहंतकुमारजी! आपने समय पर पधार कर हमें सही तथ्य को
समझने की नई दृष्टि दी, आपका बहुत-बहुत आभार ! (रमेश, महावीर दोनों अह तकुमारजी को प्रणाम करते हैं !)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org