SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 209
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तेरापंथ - प्रबोध - एक अध्ययन [ समणी प्रतिभाप्रज्ञा । भारत भूमि पर अनेक संत कवियों ने जन्म लिया है । उनमें सूर, तुलसी, कबीर, दादु आदि ने अपनी अनुभूति को शब्दों का परिधान पहनाकर शाश्वत सत्यों की अभिव्यक्ति दी । उसी श्रृंखला में आचार्य तुलसी एक निसर्गसंत कवि हैं । धर्म-संघ का प्रशासनिक दायित्व बड़ी कुशलता व आत्मीयता से निभाते हुए भी उन्होंने साहित्य की असाधारण सेवा की । उनकी लम्बी काव्य - यात्रा की यात्रा करना सरल नहीं है । मैं अपनी यात्रा का विषय आचार्य श्री के सद्यस्क-सृजन की नई कड़ी 'तेरापंथ प्रबोध' को बना रही हूँ । 'तेरापंथ प्रबोध' एक इतिवृत गीत होने के साथ-साथ कवि के आराध्य का सम्पूर्ण जीवन-वृत है । इस गीत की विषय-वस्तु अत्यन्त विस्तृत है । ससीम शब्दों में असीम तथ्यों की अभिव्यक्ति इस बात का द्योतक है कि अनेक स्वतन्त्र ग्रन्थों का निर्माण तेरापंथ प्रबोध के एक-एक पद्य के आधार पर किया जा सकता है । कोई जिज्ञासु समाधान पाना चाहे कि तेरापंथ क्या है ? कैसा है ? इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि क्या है ? इसका उद्भव और विकास कैसे हुआ ? आदि ऐसे ही अनेक प्रश्नों का समाधान इस गीत में निहित है । प्रत्येक गीत का अभिलक्ष्य होता है— महद्यरित्र एवं महदुद्देश्य की प्रतिष्ठापना | वह महदूचरित्र कोई उपजीव्य स्तव्य एवं समर्थ व्यक्तित्व होता है, जिसके प्रति गीतकार की साहजिकी श्रद्धा किसी कारणवशात् स्वयमेव शाब्दिक रूप में अभिव्यक्त होने लगती है । विवेच्य गीत में एक महान् - व्यक्तित्व आचार्य भिक्षु के चरित्र की स्थापना की गई है । उनके विभिन्न रूपों का चित्रण हुआ है। राजस्थान के कंटालिया ग्राम में पिता बल्लुशाह व माता दीपां के घर पर वि. सं. १७८३ में एक पुत्र रत्न हुआ ।" बालक का नाम भीखण रखा गया । नवजात शिशु बचपन से ही तेजस्वी था - 'न खलु वयस्तेजसो हेतुः ' तेजस्विता का हेतु अवस्था नहीं है, इसका सत्यापन बालक भीख में होता है । आचार्य भिक्षु स्कूल या कॉलेज नहीं गये । उन्होंने अध्ययन के नाम पर कुछ पहाड़े, महाजनी हिसाब आदि सीखे । परन्तु औत्पत्तिकी बुद्धि' की विपुल सम्पदा उनके पास थी जिसे आधार पर वे सको कभी नही देखा, Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003137
Book TitleTerapanth ka Rajasthani ko Avadan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevnarayan Sharma, Others
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1993
Total Pages244
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & History
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy