SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 188
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्याय ७ : १४३ संयमी व्यक्ति की अहिंसा विधेयात्मक और निषेधात्मक-दोनों है। विधेयात्मक अहिंसा को समिति कहते हैं और निषेधात्मक अहिंसा को गुप्ति । अशुभ और शुभ योग के निरोध का नाम गुप्ति है और शुभ योग में प्रवृत्त होने का नाम समिति है । गुप्ति तीन हैं - मनोगुप्ति, वाक्गुप्ति और कायगुप्ति। मुनि क्रमशः मन के अप्रशस्त और प्रशस्त योग का निरोध करे। विधेयात्मक अहिंसा के पांच रूप हैं : १. ईर्या समिति-देखकर चलना, विधिपूर्वक चलना। २. भाषा समिति--विचारपूर्वक संभाषण करना। ३. एषणा समिति-भोजन-पानी की गवेषणा में सतर्कता रखना। ४. आदान-निक्षेप समिति-वस्तु के लेने और रखने में सावधानी बरतना। ५. उत्सर्ग समिति-उत्सर्ग करने में सावधानी बरतना। समिति में अशुभ का निरोध और शुभ में प्रवर्तन है। गुप्ति में शुभ का भी 'निरोध होता है । आत्मा का पूर्ण अभ्युदय निरोध से होता है। अहिंसाया आचरणे, विधानञ्च यथास्थिति। संकल्पजा-निषेधश्च, श्रावकाय कृतो मया ॥२१॥ २१. श्रावक के लिए मैंने यथाशक्ति अहिंसा के आचरण का विधान और संकल्पजा-हिंसा का निषेध किया है। अविहिताऽनिषिद्धा च, तृतीया वृत्तिरस्य सा । सर्व-हिंसा-परित्यागी, नासौ तेन प्रवर्तते ॥२२॥ २२. गृहस्थ की तीसरी वृत्ति जो है वह न विहित और न निषिद्ध है। वह सर्व हिंसा का परित्यागी नहीं होता, इसलिए उस वृत्ति का अवलम्बन लेता है। वृत्तियां तीन प्रकार की होती हैं : १. विहित-जिनका विधान किया गया है, जैसे-धर्म की उपासना करना, अहिंसा का आचरण करना। २. निषिद्ध-जिनका निषेध किया जाता है, जैसे-मांस का व्यापार न करना, व्यभिचार न करना आदि । ३. न विहित, न निषिद्ध-जिसका न विधान होता है और न निषेध, जैसे Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003124
Book TitleSambodhi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1981
Total Pages510
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy