________________
त्रिस्तुतिक मत-मीमांसा |
१०१
अमरकोश के कर्ता ' किल ' शब्द के इस मुजब दो अर्थ
लिखते हैं.
" किल संभाव्य वार्तयोः "
( अमरकोश )
- संभावना और वार्ता इन दो अर्थों में किल शब्द का प्रयोग होता है ।
आचार्य हेमचंद्र अपने ' अनेकार्थ संग्रह ' में यों लिखते हैं" वार्ता - संभाव्ययोः किल, हेत्वरुच्योरलीके च "
( हॅम अनेकार्थसंग्रह )
-वार्ता, संभावना, हेतु, अरुचि और झूठ इन पांच अर्थों में 'किल ' शब्द का प्रयोग होता है ।
लेखकजी ! कहिये 'किल नाम निश्चय कर के, किल नाम निश्चय कर के ' यह आप का पोकार किस प्रामाणिक कोश अनुसार है ? | ।
के
मान भी लिया कि आप का अभिमत अर्थ भी किसी ने लिख दिया तो भी क्या इस से यह कह सकते हैं कि 'अभयदेव सूरि ' ने 'किल ' - शब्द का प्रयोग इसी अर्थ में किया है ? हर्गिज नहीं । वे चार स्तुतिप्रतिपादक चैत्यवंदनमहाभाष्य को पूरे तौर से प्रमाण समझते थे इस लिए चोथी थुई को नवीन ठहराने के लिये नहीं किंतु ऐसी मान्यता का खंडन करने के लिये उन्होंने खास ' किल ' शब्द का प्रयोग किया है, यह बात पहले ही कह चुका हूँ |
अब लेखक जी अपने श्रावक ताराचंद्र की वकालत करते
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org