SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 172
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६२ : धार्मिक और लौकिक विनय का महत्त्व निर्जरा के बारह प्रकार साधक का चरम लक्ष्य होता है-मोक्ष की प्राप्ति। उसका साधना-पथ है-धर्मार्जित व्यवहार। धर्मार्जित व्यवहार साधक को निंदा और गर्दा से बचाता हुआ लक्ष्य के निकट लाता है, वहां तक पहुंचाता है। प्रश्न होगा कि धर्मार्जित व्यवहार क्या है। जैन-दर्शन में धर्मार्जित व्यवहार को निर्जरा कहा गया है। उसके बारह प्रकार हैं१. अनशन-उपवास आदि तपस्या करना, जीवनपर्यंत भोजन-पानी आदि का त्याग करना। २. ऊनोदरी-पेट को कुछ भूखा रखना, कषाय और उपकरण न्यून करना। ३. भिक्षाचरी-अभिग्रहपूर्वक भिक्षा का संकोच करना। ४. रस-परित्याग-दूध, दही, घी आदि छोड़ना, प्रणीत पान-भोजन का वर्जन करना। ५. कायक्लेश-वीरासन आदि कठिन आसनों में शरीर को स्थित करना, उसे साधना। ६. प्रतिसंलीनता-इंद्रिय-विषयों में राग-द्वेष नहीं करना, अनुदीर्ण कषाय का निरोध तथा उदीर्ण को विफल बनाना, अकुशल मन आदि का निरोध तथा कुशल मन आदि की प्रवृत्ति करना। ७. प्रायश्चित्त-दोषों की ओलचना करना, प्रतिक्रमण करना। ८. विनय-देव, गुरु और धर्म का विनय-उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखना और समुचित सत्कार-सम्मान करना। ९. वैयावृत्य-दूसरों का सहयोग करने की भावना से सेवा-कार्य में व्यापृत होना। आचार्य, उपाध्याय, तपस्वी, शैक्ष • १४८ - - --- ज्योति जले : मुक्ति मिले Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003113
Book TitleJyoti Jale Mukti Mile
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2005
Total Pages404
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy