________________
5 தி
पीड़ा-शमन - (2)
मनुष्य के शरीर में कुछ केन्द्र भाव, संवेदना के लिए उत्तरदायी हैं । उनमें पीड़ा की अनुभूति होती है और प्रसन्नता की अनुभूति होती है।
पीड़ाशामक औषधियों के द्वारा एनकेफेलिन और एन्डोर्फिन रसायन पैदा किए जाते हैं। उनकी सघनता मस्तिष्क और सुषुम्ना के उन भागों में अधिक होती है जो भाव-संवेदना के लिए उत्तरदायी माने जाते हैं ।
उक्त रसायनों को जप, ध्यान, वैराग्य, भक्ति आदि अनेक साधनों से पैदा किया जा सकता है।
०२ दिसम्बर २०००
भीतर की ओर
३५३
Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org