________________
पता 0000050
आयुर्वेद और स्वास्थ्य- (१)
स्वास्थ्य का संबंध किसी चिकित्सा पद्धति से नहीं है। उसका संबंध शारीरिक अवस्था से है। आयुर्विज्ञान में रसायन (हार्मोन्स) का जो महत्त्व है, वही महत्त्व त्रिदोषचात, पित्त और कफ का है। इन तीनों की समावस्था आरोग्य है, विषमावस्था रोग है। इनके प्रकुपित होने पर आरोग्य बाधित होता है।
वायु का प्रकोप होने पर चिंता, उच्च रक्तचाप, भय आदि अवस्थाएं बनती हैं।
पित्त का प्रकोप होने पर क्रोध, अनिद्रा, एलर्जी आदि अवस्थाएं बनती हैं।
कफ का प्रकोप होने पर अतिनिद्रा, आसक्ति, अतिलोभ आदि अवस्थाएं बनती हैं ।
१५ अगस्त
२०००
भीतर की ओर
२४४
Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org