________________
शक्ति केन्द्र के जागरण की प्रक्रिया- (2) ऊर्जा का दूसरा महत्त्वपूर्ण केन्द्र है तैजस केन्द्र |
मनुष्य का पूरा शरीर ऊर्जा के द्वारा संचालित होता है । तेजस्विता, दीप्ति, पाचन और संकल्पशक्ति — इन सबका तैजस केन्द्र से बहुत गहरा संबंध है। इससे आरोग्य का संबंध भी कम नहीं है। इसके जागृत होने पर व्यक्ति स्वयं स्फूर्त और प्राणवान बन जाता है ।
०२ अप्रैल २०००
भीतर की ओर
१०६
Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org