________________
चतुष्कोण
१ भगवान् के भजन से चार बातों की प्राप्ति-१. भगवान् के ऐश्वर्य का अनुभव । २. तात्कालिक अर्थात् दृष्ट दुःख का अभाव । ३. रजोगुण तमोगुण का अभाव और ४. आनन्द की प्राप्ति अर्थात् जन्म-मरण का अभाव। २ चार बातें बाहर न करें-१. धन का अभाव । २. मन की
व्यथा। ३. घर का अनाचार । ४. अपमान भरे शब्द । ३ दैनिक जीवन के चार नियम-१. सोते समय दिमाग पत्ते से
भी हल्का रहे। २. प्रातः जल्दी उठना। ३. सात्विक भोजन करना । ४. योगासनों का अभ्यास । ४ सौभाग्य-लक्ष्मी के निवास में चार आधार अपेक्षित-१. परिश्रम में रस । २. दूरदर्शी निर्धारण । ३. धैर्य और साहस ।
४. उदार सहकार। ५ चार बातों से मनुष्य दूसरों के विद्यमान गुणों को अस्वीकार
करता है--१. क्रोध से । २. दूसरों की पूजा-प्रतिष्ठा सहन न करने से । ३. कृतज्ञता का अभाव होने से। ४. मिथ्या आग्रह
से। ६ सज्जन पुरुषों के घर में इन चार बातों का कभी अभाव
नहीं होता—१. तृण । २. भूमि। ३. जल। ४. मधुरवाणी। ७ जोवन में इन चार बातों को याद रखें-१. खाने को आधा करो। २. पानी को दूना। ३. कसरत को तिगुना । ४ हंसना
चौगुना करो। ८ शरीर-शुद्धि करने वाले मुख्य चार अवयव हैं-१. फेफड़े, २.
त्वचा, ३. गुर्द, ४. आंते । ६ स्वास्थ्य के सामान्य चार नियम हैं-१. भोजन के बाद सौ कदम शान्त भाव से चलना । २. बाईं करवट सोना । ३. ब्रह्म
योगक्षेम-सूत्र
१५२
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org